सार
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में हुए विकास कार्यों को लेकर जमकर सराहना की। उन्होंने इस दौरान कहा कि भारत में विकास हो रहा है और पाकिस्तान में रोटी के लाले पड़े हुए हैं।
लखनऊ: यूपी की सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सालभर नगरों में साफ-सफाई को लेकर अभियान का संचालन होना चाहिए। यूपी के नगरों की तुलना विदेशों के श्रेष्ठ शहरों से होनी चाहिए। हमारा देश विकास के पथ पर आगे चल रहा है और शहरीकरण बढ़ रहा है। लोगों को मुफ्त आवास, मुफ्त राशन और मुफ्त इलाज मिल रहा है। जबकि दूसरी ओर पाकिस्तान में रोटी के लाले पड़े हैं। यूपी सबसे ज्यादा नगर निकाय रखने वाला राज्य है। इन नगर निकाय में 7 करोड़ की आबादी निवास करती है। जबकि देश के कुछ ही राज्य ऐसे हैं जहां इतनी आबादी है।
राज्य स्तर पर बोर्ड के गठन की भी कही गई बात
सीएम योगी गुरुवार को लखनऊ में नगर विकास विभाग की महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के मौके पर संबोधित कर रहे थे। वहीं पर उनके द्वारा यूपी और केंद्र सरकार की ओर से किए गए कार्यों की सराहना की गई। सीएम योगी ने कहा कि सफाईकर्मी को अच्छा वेतन मिलना चाहिए। इस बीच नगरों में सफाई को लेकर राज्य स्तर पर बोर्ड बनाने की भी बात कही गई। यह बोर्ड सफाई की तमाम व्यवस्थाओं को देखेगा। सीएम योगी के द्वारा कहा गया कि यूपी में जो भी निवेश हुआ है उसमें सुरक्षा और सफाई व्यवस्था का अहम योगदान है। तमाम कर्मचारियों के सहयोग से ही सरकार निवेश के नए कीर्तिमान स्थापित करने में कामयाब हो सकी है।
कर्मचारियों से की विकास और नवाचार करने की अपील
आपको बता दें कि कार्यक्रम के दौरान वहां पर नगर विकास मंत्री एके शर्मा भी मौजूद रहें। उनके द्वारा भी कर्मचारियों का प्रोत्साहन किया गया। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि इंजीनियर और अधिकारी निकाय में ऐसा कुछ विकास और नवाचार करें जो जनता के लिए लाभदायक हो और जनता आपको हमेशा ध्यान रखे। उन्होंने व्यवस्थाओं को और भी बेहतर करने के लिए कर्मचारियों से अपील की। कार्यक्रम के दौरान मंत्री एके शर्मा ने बताया कि सीएम योगी का सपना है कि यूपी नंबर वन बने और इस कार्य में सभी को अपना योगदान देना है। जिससे जल्द से जल्द यह सपना पूर्ण हो सके।
बहराइच: तेंदुए ने महिला समेत 5 लोगों पर किया हमला, रेस्क्यू अभियान जारी, ग्रामीणों ने दिख रही दहशत