मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल में विकास और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। तीर्थों-कूपों के पुनरुद्धार, म्यूजियम, न्यायालय, कारागार, PAC स्थापना, नदी पुनरुद्धार, नगर विकास योजनाओं और CBG प्लांट पर कार्य तेज करने के निर्देश दिए।

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जनपद संभल की समीक्षा बैठक की। उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि संभल के विकास को चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जाए क्योंकि यह सरकार की प्राथमिकता है।

प्राचीन तीर्थों और कूपों के पुनरुद्धार का पहला चरण

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले चरण में संभल के प्राचीन तीर्थों और कूपों का पुनरुद्धार कराया जाए। संभल में 68 तीर्थ और 19 कूप मौजूद हैं, जिन्हें चिन्हित कर तेज गति से सुधार कार्य करने के निर्देश दिए गए।

दूसरे चरण में म्यूजियम और लाइट एंड साउंड प्रोजेक्ट

उन्होंने निर्देश दिया कि दूसरे चरण में म्यूजियम, लाइट एंड साउंड शो और अन्य पर्यटन से जुड़े विकास कार्यों पर फोकस किया जाए, ताकि जिले की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत किया जा सके।

जनपद न्यायालय, कारागार और PAC स्थापना पर तेजी

मुख्यमंत्री ने जनपद न्यायालय, कारागार और पीएसी की स्थापना के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई में तेजी लाने को कहा। अधिकारियों ने बताया कि इंटीग्रेटेड कॉम्पलेक्स भवन के लिए 93% भूमि क्रय की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने जल्द DPR बनाने और कार्य तेज करने के निर्देश दिए।

24 कोसीय परिक्रमा मार्ग और तीर्थ स्थलों के विकास पर जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 कोसीय परिक्रमा मार्ग और महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों के पास भूमि अधिग्रहण, सड़क निर्माण और सार्वजनिक सुविधाओं को बढ़ाया जाए ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिल सके।

महिष्मती नदी का पुनरुद्धार और नमामि गंगे परियोजना

मुख्यमंत्री ने महिष्मती नदी के पुनरुद्धार कार्य की प्रगति जानी। उन्होंने कहा कि नदियां जीवनदायिनी हैं और सरकार उनके संरक्षण के लिए गंभीरता से काम कर रही है। नमामि गंगे के तहत परियोजना तैयार करके पुनरुद्धार कार्य को गति देने के निर्देश दिए गए।

नगर विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा

मुख्यमंत्री ने नगर विकास विभाग की वंदन योजना, मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना, अंत्येष्टि स्थल विकास योजना, नगरीय जल विकास योजना, झील/पोखर/तालाब योजना और पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना की प्रगति की समीक्षा की और इन्हें जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

सीबीजी प्लांट निर्माण को भी मिले निर्देश

मुख्यमंत्री ने सीबीजी (Compressed Bio-Gas) प्लांट के निर्माण में तेजी लाने को कहा, ताकि स्वच्छ ऊर्जा और कचरा प्रबंधन से जुड़ी पहल को गति मिल सके।