बुलडोजर चलाने के लिए चाहिए बुलडोजर जैसा पावर: CM योगी
| Published : Sep 04 2024, 02:11 PM IST / Updated: Sep 04 2024, 02:16 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
बुलडोजर चलाने के लिए चाहिए बुलडोजर जैसी क्षमताः सीएम योगी
उत्तर प्रदेश में इस वक्त बुलडोजर को लेकर सियासत गरमाई हुई है। उधर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा-अगर हमारी 2027 में सरकार बनती है तो बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ होगा। अब इस बयान पर सीएम योगी ने जमकर पलटवार किया है।
हर हाथ बुलडोजर पर फिट नहीं होता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए विपक्षी नेताओं पर किया करारा हमला, कहा- बुलडोजर पर फिट नहीं हो सकता हर हाथ
बुलडोजर चलाने के लिए दिल और दिमाग चाहिए
सीएम योगी बोले- बुलडोजर चलाने के लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए, दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले बुलडोजर के सामने हो जाएंगे पस्त
जिन्होंने मजहबों को लड़ाया वो बुलडोजर चलाएंगे
जिन्होंने जाति, मत और मजहबों को आपस में लड़ाया, आज वे फिर से रंग रोगन कर नए रूप में जनता को गुमराह करना चाहते हैंः सीएम योगी
मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे
2017 के पहले लूट खसोट करने वालों के सपनों पर फिर चुका है पानी, अब टीपू भी सुल्तान बनने के लिए देख रहे मुंगेरीलाल के हसीन सपनेः सीएम
'आदमखोर भेड़िया उत्पात मचा रहा'
मुख्यमंत्री का तंज, जैसे आज आदमखोर भेड़िया प्रदेश के अंदर अलग-अलग जनपदों में उत्पात मचा रहा, 2017 से पहले भी ऐसी ही थी प्रदेश की स्थिति
सीएम योगी का युवाओं से वादा
सीएम योगी ने प्रदेश के युवाओं को किया आश्वस्त, योग्यता और क्षमता के बावजूद भी सेलेक्शन में आया तो बैरियर को हटाने का करेंगे काम
योगी ने बांटे नियुक्ति प्रत्र
मुख्यमंत्री ने उ.प्र.अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित 1334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन को प्रदान किए नियुक्ति प्रत्र