मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर लोकभवन में पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही महामना मदन मोहन मालवीय, महाराजा बिजली पासी को नमन किया और क्रिश्चियन बंधुओं को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं।

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लोकभवन परिसर में स्थापित अटल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को नमन किया। सीएम योगी ने इस मौके पर महामना मदन मोहन मालवीय और महाराजा बिजली पासी की जयंती पर भी उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण किया और प्रदेश के क्रिश्चियन बंधुओं को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं।

अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पूरे देश में उत्साह के साथ मनाई जा रही

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पावन जयंती है। उन्होंने लखनऊ से सांसद रहते हुए और प्रधानमंत्री के रूप में देश को विकास के नए विजन के साथ आगे बढ़ाया।

उन्होंने कहा कि यह वर्ष विशेष है, क्योंकि अटल जी की जन्म शताब्दी पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। इस अवसर पर देशभर के शिक्षण और प्रशिक्षण संस्थानों में काव्य पाठ, वाद-विवाद, लेखन, पत्रकारिता और संसद व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दिए गए उनके भाषणों को लेकर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

संसद में सबसे लंबे समय तक उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया

सीएम योगी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की पैतृक भूमि आगरा के बटेश्वर में है। उनकी उच्च शिक्षा कानपुर में हुई और सार्वजनिक जीवन की शुरुआत बलरामपुर से हुई। उन्होंने संसद में सबसे लंबे समय तक उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। उनका विराट व्यक्तित्व और कृतित्व आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत बना हुआ है।

डबल इंजन सरकार ने लखनऊ में बनाया राष्ट्र प्रेरणा स्थल

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी की स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने और विचार परिवार को आगे बढ़ाने के लिए डबल इंजन सरकार ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का निर्माण किया है। यहां डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, साथ ही एक डिजिटल म्यूजियम भी बनाया गया है।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा राष्ट्रीय एकता और अखंडता, पं. दीनदयाल उपाध्याय का अंत्योदय का संकल्प और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा समरसता और ‘एक भारत–श्रेष्ठ भारत’ के विचार को आगे बढ़ाने का संदेश देती है। इस स्थल का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से होगा।

महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती पर भी किया नमन

सीएम योगी ने महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें भी श्रद्धापूर्वक नमन किया। उन्होंने कहा कि महामना जी महान राष्ट्रवादी नेता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक थे। स्वाधीनता आंदोलन में उनके योगदान और 1916 में बीएचयू की स्थापना के लिए देश सदैव उनका ऋणी रहेगा। उनकी सेवाओं के लिए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

महाराजा बिजली पासी के योगदान को किया याद

मुख्यमंत्री योगी ने महाराजा बिजली पासी की जयंती पर उन्हें भी नमन किया। उन्होंने कहा कि लखनऊ के महान योद्धा बिजली पासी ने भारत की सनातन परंपरा की रक्षा के लिए विदेशी आक्रांताओं का डटकर मुकाबला किया। सीएम ने कहा कि डबल इंजन सरकार बिजली पासी के किलों के पुनरुद्धार का कार्य कर रही है और उनसे जुड़ी वीर परंपरा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर रही है।

क्रिश्चियन बंधुओं को दी क्रिसमस की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के क्रिश्चियन बंधुओं को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि यह पर्व शांति और सौहार्द के वातावरण में मनाया जाए।

कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेता रहे उपस्थित

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ल सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।