सार
महाशिवरात्रि को लेकर लगातार तैयारी जारी है। इस बीच पुलिस प्रशासन की ओर से बैठक कर नियमों के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि जुलूस और शोभायात्रा के दौरान मानकों के अनुसार ही डीजे बजाया जाएगा।
वाराणसी: महाशिवरात्री को लेकर शोभायात्रा, जुलूस में तेज आवाज में डीजे नहीं बजाया जाएगा। इसी के साथ अश्लील गानों पर भी रोक रहेगी। पुलिस इस दौरान अफवाह फैलाने वालों से भी कड़ाई से निपटने की तैयारी में लगी हुई है। महाशिवरात्री को लेकर पुलिस उपायुक्त काशी जोन आरएस गौतम ने दशाश्वमेध स्थित एक होटल में व्यापारियों के साथ में बैठक की। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि शिवरात्रि को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाए।
लाउडस्पीकर के इस्तेमाल में न्यायालय के नियमों का हो पालन
पुलिस उपायुक्त आरएस गौतम ने कहा कि तेज ध्वनि में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल न किया जाए। न्यायालय के निर्देश पर निर्धारित डेसीबल में ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का इस्तेमाल किया जाए। इसी के साथ बिना अनुमति के कोई भी शोभायात्रा या जुलूस निकालने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। अनुमति लेने के साथ ही जुलूस के निकाले जाने की जगह, उसमें शामिल होने वाले लोगों की संख्या की जानकारी भी शपथपत्र में देना होगा। आपको बता दें कि शिवरात्रि को लेकर लगातार तैयारी जारी है और इस बीच पुलिस प्रशासन भी इस त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की दिशा में तैयारी में जुटा हुआ है। इसी को लेकर बैठक कर तमाम निर्देशों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। लोगों से अपील हुई कि वह नियमों में रहकर शिवरात्रि को मनाएं।
हुड़दंग को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
अधिकारियों ने कहा कि केवल परंपरागत जुलूस ही निकाले जाएंगे। इस बीच सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अवधेश पांडेय, थानाध्यक्ष चौक, दशाश्वमेध व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश तुलस्यान शिवर बारात समिति के लोग भी बैठक में शामिल हुए। अधिकारियों ने साफतौर पर कहा कि जुलूस और शोभायात्रा के दौरान हुड़दंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आपको बता दें कि शिवरात्रि को 18 फरवरी को मनाया जाएगा। वाराणसी में इसे और भी भव्य रूप से मनाया जाता है। इसी को लेकर यह तैयारियां की जा रही हैं।
उन्नाव: डांसर को जबरदस्ती कार में खींचकर जंगल ले गए 3 युवक, गैंगरेप की वारदात को दिया अंजाम