सार
उत्तर प्रदेश के लोगों को दीपावली से पहले बिजली विभाग 'जोरों का झटका' देने की तैयारी कर रहा है। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने प्रति यूनिट 1.09 रुपए तक बिजली की रेट बढ़ाने संबंधी पावर कार्पोरेशन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लोगों को दीपावली से पहले बिजली विभाग 'जोरों का झटका' देने की तैयारी कर रहा है। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग(Uttar Pradesh Electricity Regulatory Commission) ने प्रति यूनिट 1.09 रुपए तक बिजली की रेट बढ़ाने संबंधी पावर कार्पोरेशन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
उत्तर प्रदेश में बिजली के रेट, जानिए नई टैरिफ
पिछले दिनों यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने वादा किया था कि बिजली की रेट नहीं बढ़ाई जाएगी, हालांकि ऐसा नहीं हो सका है। पावर कार्पोरेशन मैनेजमेंट ने विद्युत नियामक आयोग के उस प्रस्ताव को वापस नहीं लिया, जिसमें फ्यूल चरचार्ज के एवज में बिजली महंगी करने का प्रस्ताव दिया था।
उत्तर प्रदेश में घरेलू बिजली 56 पैसे तक हो सकती है महंगी
अब जो नया टैरिफ लागू होने की संभावना है, उसके हिसाब से घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 56 पैसे अधिक भरने होंगे। वहीं, कमर्शियल(दुकानों) की बिजली दरें 87 पैसे, जबकि इंडस्ट्रीज की बिजली दरें प्रति यूनिट 74 पैसे महंगी हो सकती हैं। विद्युत नियामक आयोग जल्द इस प्रस्ताव को पावर कार्पोरेशन की वेबसाइट पर अपलोड कर सकता है। इस पर आपत्तियां दर्ज कराने के लिए बिजली उपभोक्ताओं को तीन हफ्ते का समय दिया जाएगा। इन आपत्तियों के निराकरण के बाद बिजली की नई दरें लागू की जाएंगी।
अक्टूबर से उत्तर प्रदेश में बिजली हो सकती है महंगी
सूत्रों के मुताबिक, बिजली की बढ़ी हुई दरें अक्टूबर से लागू की जा सकती हैं। बता दें कि पावर कार्पोरेशन मैनेजमेंट ने 26 जुलाई का आयोग में फ्यूल सरचार्ज के एवज में बिजली महंगी करके उपभोक्ताओं से 1437 करोड़ रुपए वसूलने का प्रस्ताव दिया था।
उत्तर प्रदेश में बिजली पर फ्यूल चार्ज क्या है?
अगर प्रस्तावित फ्यूल चार्ज की बात करें, तो घरेलू BPL से यह 28 पैसे, जबकि घरेलू (सामान्य) से 44 से 56 पैसे प्रति यूनिट है। वाणिज्यिक(दुकान)- 49 से 87 पैसे, किसान(निजी ट्यूबवेल)-19 से 52 पैसे, लघु व मध्यम उद्योग- 67-74 पैसे, बड़े व भारी उद्योग- 54 से 64 पैसे, रेलवे ट्रैक्शन-71-85 पैसे और नान इंडस्ट्रियल बल्कलोड-76 पैसे-1.09 रुपये प्रति यूनिट है।
यह भी पढ़ें
UP के बैंकों में जमा ₹4580 करोड़ किसके हैं, आपके हैं, तो करें क्लेम?