सार

उत्तर प्रदेश में युवक को लिफ्ट देने के बाद नकली नोटों की गड्डी थमाकर उससे 5 हजार रुपये ऐंठ लिए। शातिर बाइक सवारों की तलाश की जा रही है। 

गजरौला। उत्तर प्रदेश के गजरौला डिस्ट्रिक्ट में एक युवक के शातिरों ने दिनदहाड़े ठगी कर ली। बाइक सवार शातिर ठगों ने युवक को नकली नोटों की गड्डी थमाकर उससे कैश रुपये लेने के साथ ही फोन पे के जरिए भी रुपये ऐंठ लिए और फिर उसे झांसा देकर चंपत हो गए। पीड़ित की शिकायत पर शातिरों की तलाश की जा रही है।

गजरौला के धुनपुरी के रहने वाला युवक कमल गोला हसनपुर के मंगरैला गांव जाने के लिए घर से निकला था। वह चौपला पर हसममुर मार्ग पर खड़ा होकर सवारी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे दो युवक उसके पास से गुजर रहे थे। युवक को देखकर उन्होंने बाइक रोक दी।

मंगरौला जाने की बात कहकर झांसे में लिया
बाइक सवार युवकों ने कमल से उसक नाम पूछा और कहां तक जाना ये भी पूछा। कमल ने मंगरौला गांव जाने की बात कही तो दोनों ने कहा कि वे भी वहीं जा रहे हैं। उसे भी छोड़ देंगे। यह कहकर अपनी बाइक पर ही बैठा लिया।

चेकिंग के नाम पर ऐंठे रुपये
कुछ दूर जाने पर एक चौराहे से पहले उन्होंने बाइक रोक दी औऱ कहा कि आगे चेकिंग हो रही है। पुलिस वाले सारे पैसे ऐंठ लेंगे। उन्होंने युवक को अपने पास से नोटों की एक गड्डी निकाली और युवक को दे दी। और उससे 800 रुपये कैश और 4100 रुपये फोन पे से अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। उसके बाद चौराहे से होकर आने की बात कहकर चले गए। काफी देर युवक नहीं लौटे तो कमल ने उनके पास से दी नोटों की गड्डियां चेक की तो सब नोट नकली थे।