सार

युवाओं में रील्स बनाने का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रही है। लेकिन युवाओं का ये शौक कई बार इतना बड़ा झटका दे जाता है। जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। ऐसा ही कुछ उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद जिले के युवक के साथ हुआ है।

गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद जिले में एक युवक ने पुलिस की खाली गाड़ी खड़ी देख तुरंत रील बना ​ली। ये रील सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। क्योंकि इस लड़के ने पुलिस की गाड़ी को ही मजाक समझ लिया था। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे अब जेल भेजने की तैयारी है।

इंदिरापुरम में बनाई रील

जानकारी के अनुसार यूपी के गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम क्षेत्र में स्थित कनावनी में भयंकर जाम लगा था। इस कारण पुलिस अपनी गाड़ी खड़ी कर जाम खुलवाने में लगी थी। उसी दौरान खाली जीप देखकर युवक इंस्टाग्राम पर रील बनाने में जुट गया। युवक ने रील बनाकर इंस्टाग्राम पर लोड कर दी, चूंकि पुलिस की गाड़ी का उपयोग कर रील बनाई थी। इस कारण इस रील के सोशल मीडिया पर लोड होते ही हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत आरोपी युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक के खिलाफ केस दर्ज हो गया।

पुलिस ने उतार दिया रौब

इंस्टाग्राम की रील बनाने वाले युवक का नाम मोइन खान है। वह पुलिस की खाली गाड़ी देख सीट पर जा बैठा और उसके बाद बड़े रौब से गाड़ी से उतरते हुए आगे बड़ रहा था। जैसे वह खुद ही कोई बड़ा अफसर हो। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसका पूरा रौब उतार दिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां से उसे जेल भेजा जा सकता है।