सार

मुफ्फरपुर में एक दूल्हे को अपनी बारात ले जाते समय गाड़ी पर स्टंट दिखाना भारी पड़ गया। गाड़ी पर दूल्हे राजा कुछ इस तरह से फोटो शूट करा रहे थे कि पुलिस की नजर पड़ते ही उन्हें धर लिया। दूल्हे की गाड़ी को पुलिस थाने ले गई और सीज कर दिया।  

मुजफ्परपुर। शादी-ब्याह में कई  बार अति उत्साह भारी पड़ जाता है। यूपी में एक दूल्हे के साथ भी कुछ ऐसा ही हो गया। बारात लेकर जा रहे दूल्हे राजा ने रील बनाने और डिफरेंट टाइप में फोटो शूट कराने के लिए कुछ ऐसा किया कि उन्हें रास्ते में ही पुलिस ने रोक लिया। दूल्हे से लेकर बाराती तक ने काफी मिन्नत की लेकिन पुलिस उन्हें लेकर थाने आ गई और गाड़ी भी सीज कर दी। 

सहारानपुर से मेरठ जा रही थी बारात
सहारनपुर के भयाल गांव के युवक अंकित की बारात मेरठ जा रही थी। दूल्हे अंकित अपनी एसयूवी गाड़ी में सवार होकर सजा धजा घर से निकला था। मुजफ्फर नगर से होकर गुजरने के दौरान दिल्ली देहरादून हाईवे पर पुलिस ने दूल्हे की गाड़ी को रोक लिया। यही नहीं गाड़ी को पुलिस थाने भी उठा ले गई। दूल्हे खिलाफ कार्रवाई भी की गई।   

पढ़ें  CPU और Mother board को युवक ने बनाया 'तवा', इसी पर सेंका पराठा, video viral

हाईवे पर कार की छत पर खड़े होकर करा रहे थे फोटो शूट
शहर से होकर गुजरने वाले दिल्ली देहरादून हाईवे पर दूल्हे राजा फोटो शूट करा रहे थे। खास बात ये है कि फोटो शूट भी कार की छत पर खड़े होकर कराया जा रहा था। ड्रोन के जरिए फोटो शूट कराया जा रहा था। सड़क पर इस तरह से गाड़ी रोक कर बीच में फोटो शूट कराने की न तो परमीशन रहती है और ये सड़क अधिनियम के तहत भी यह कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। बस फिर क्या था हाईवे से गुजर रही पुलिस की नजर उनपर पड़ गई तो बारातियों की हालत पस्त हो गई।

बाराती गिड़गिड़ाए लेकिन एसयूवी उठा ले गई पुलिस
पुलिस पहुंची तो बाराती शादी का हवाला देकर मिन्नतें करने लगे। बारियों ने दोबारा ऐसा न करने के साथ माफी भी मांगी लेकिन पुलिस का दिल नहीं पिघला। पुलिस ने गाड़ी सीज करने के साथ उसे थाने लेकर आ गई।