सार
यूपी के हापुड़ के प्रसिद्ध चंडी मंदिर में एक युवक पर नमाज पर पढ़ने का आरोप लगा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मामले की नजाकत को भांपते हुए डीएम प्रेरणा शर्मा और एसपी अभिषेक वर्मा तुरंत एक्शन में आए।
Hapur News: यूपी के हापुड़ के प्रसिद्ध चंडी मंदिर में एक युवक पर नमाज पर पढ़ने का आरोप लगा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मामले की नजाकत को भांपते हुए डीएम प्रेरणा शर्मा और एसपी अभिषेक वर्मा तुरंत एक्शन में आए। पुलिस मंदिर पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज जब्त कर उसकी जांच शुरु कर दी है।
क्या है मामला?
प्राचीन सिद्धपीठ चंडी मंदिर हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित है। जानकारी के अनुसार, युवक मंदिर परिसर में सुबह के समय नमाज पढ़ रहा था। एक महिला ने युवक को नमाज पढ़ते देखा भी और पुजारी को इससे अवगत कराया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई। जिस समय युवक मंदिर परिसर में नमाज पढ़ रहा था। उस समय मंदिर में पूजा पाठ चल रहा था। कुछ श्रद्धालुओं ने युवक को मंदिर में नमाज पढ़त देखकर टोका भी। जिसके बाद युवक मंदिर से चला गया।
हिंदूवादी संगठन कर रहे हैं विरोध
आपको बता दें कि हिंदूवादी संगठन इस घटना का विरोध कर रहे हैं और प्रशासन से आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस तंत्र सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उस शख्स की तलाश में जुटा है। सवाल उठाया जा रहा है कि आखिर मंदिर में जाकर नमाज पढ़ने का मकसद क्या है? इसलिए सही जानकारी के आधार पर कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि नगर का माहौल शांतिपूर्ण बनी रहे।
क्या कहते हैं एसपी हापुड़?
एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मंदिर प्रशासन के लोगों से बात की गई है। उनके बयान भी लिए गए हैं। सीसीटीवी फुटेज की जांच चल रही है। माहौल शांत है। जब तक एक बार हम सीसीटीवी फुटेज की जांच नहीं कर लेते हैं। तब तक हम यह कहने की स्थिति में नही हैं कि उस शख्स ने किस वजह से ऐसा काम किया? कैमरा फुटेज वगैरह चेक कर जो भी सही होगा। हम उसी आधार पर कार्रवाई करेंगे।