सार
हापुड़. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक पुलिसवाले ने शिकायत दर्ज कराने आए व्यक्ति से रिश्वत के रूप में एक किलो जलेबी ली है। हालही यूपी से ही रिश्वत में 5 किलो आलू लेने का मामला सामने आया था। ऐसे में हर कोई हैरान है कि ऐसी क्या वजह है,जो पुलिसवाले रिश्वत में कभी आलू तो कभी जलेबी ले रहे हैं।
पैसा और पावर भी नहीं आ रहे काम
अब तक आपने यही सुना होगा कि पुलिस से काम करवाने में या तो किसी ने रिश्वत में पैसा दिया है, या फिर उसने पावर की दम पर अपना काम कराया हो। लेकिन यूपी के हापुड़ जिले से ऐसा कैस पहली बार सुनाई दे रहा है। जहां ना पैसा काम आया ना पावर, व्यक्ति को अपना काम करवाने के लिए जलेबी देनी पड़ी।
गुम हो गया था मोबाइल
दरअसल, बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के कन्नोर गांव के निवासी चंचल कुमार का शनिवार को मोबाइल गुम हो गया था। उसने पहले तो ढूंढने का काफी प्रयास किया। लेकिन जब वह नहीं मिला तो पीड़ित ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। ताकि वह अपनी मोबाइल के सिम कार्ड को बंद करवा सके। इसी के साथ उसके मोबाइल के माध्यम से किसी प्रकार का कोई क्राइम हो जाए तो उसे कोई परेशानी नहीं हो।
जलेबी लेने के बाद ही किया काम
पीड़ित जब बहादुरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा तो थाने में रिपोर्ट लिखने वाले मुंशी ने एक किलो जलेबी या बालूशाही लाने की बात कही। पहले तो चंचल इस बात को मजाक समझा और काफी देर वहीं रूका रहा, उसे लगा कि हाथ का काम निपटा कर उसकी शिकायत लिख ली जाएगी। लेकिन जब काफी देर तक उसका काम नहीं हुआ तो उसे मजबूरी में एक किलो जलेबी लेकर आनी पड़ी। इसके बाद ही उसके द्वारा की जा रही शिकायत का आवेदन लिया और उसकी कॉपी पर मुहर लगाकर दी।
यह भी पढ़ें : सांप को डिब्बे में बंद कर अस्पताल पहुंचे पंडितजी, बोले-साहब मेरा इलाज कर दो