बरेली हिंसा पर मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि अब शहर में पूरी तरह अमन-चैन है। विपक्षी नेता माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने ससमय कार्रवाई कर उपद्रव फैलाने की साजिश नाकाम की। योगी सरकार की प्राथमिकता – कानून और शांति।
बरेली में हालिया हिंसा और ‘आई लव मुहम्मद’ नारे पर हुए विवाद के बीच विपक्षी नेताओं के दौरे को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री ने साफ कहा कि शहर में अब पूरी तरह अमन-चैन है, और किसी को भी बरेली की फिजा खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
“विपक्षी नेता बरेली जाकर माहौल बिगाड़ना चाहते हैं”
जेपीएस राठौर ने कहा, “जो विपक्षी सांसद और नेता बरेली जाने की बात कर रहे हैं, उनका मकसद सिर्फ वहां की शांति भंग करना है। सरकार किसी भी कीमत पर बरेली का माहौल खराब नहीं होने देगी।” उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि वे उन्हीं उपद्रवियों का समर्थन करने जा रहे हैं जिन्होंने पुलिस और आम नागरिकों पर हमला किया।
यह भी पढ़ें: संभल मस्जिद मामला: हाईकोर्ट से मुस्लिम पक्ष को झटका, ध्वस्तीकरण पर रोक लगाने से इनकार
“कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा”
मंत्री राठौर ने कहा कि विपक्ष को उम्मीद थी कि हिंसा से राजनीतिक फायदा मिलेगा, मगर पुलिस की सख्त और सटीक कार्रवाई ने उनकी मंशा पर पानी फेर दिया। उन्होंने कहा, “जो लोग दूसरों की लाश पर राजनीति करते हैं, जनता अब उन्हें पहचान चुकी है। हमारी नीति स्पष्ट है — कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और शांति भंग करने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी।”
उन्होंने बताया कि फिलहाल बरेली की स्थिति पूरी तरह सामान्य है। बाजार खुले हैं, यातायात सुचारू है और नागरिक अपने घरों में शांति से रह रहे हैं। पुलिस सतर्कता बरतते हुए स्थिति पर पूरी निगरानी कर रही है।
“पुलिस ने ससमय और संयमित कार्रवाई की”
राठौर ने मामले पर विस्तार से बात करते हुए बताया कि तौकीर रजा और उनके समर्थकों ने पहले प्रशासन से संवाद किया था, लेकिन देर रात अचानक भीड़ इकट्ठी कर ‘आई लव मुहम्मद’ और ‘सर तन से जुदा’ जैसे भड़काऊ नारे लगाए। भीड़ ने ईंट-पत्थर और पेट्रोल बम का इस्तेमाल कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। “पुलिस ने संयम और सख्ती दोनों से काम लिया। अगर तुरंत कार्रवाई न होती तो हालात गंभीर हो सकते थे। पुलिस ने उपद्रवियों को रोकने के साथ-साथ निर्दोष लोगों की जान भी बचाई,” राठौर ने कहा।
“योगी सरकार में अराजकता नहीं, कानून सर्वोपरि”
मंत्री ने कहा कि 2010 जैसी स्थिति अब यूपी में नहीं दोहराई जाएगी जब बरेली में लंबे समय तक कर्फ्यू रहा था। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में न तो अराजकता बर्दाश्त की जाएगी, न ही सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा देने वालों को छोड़ा जाएगा। उपद्रवियों से पेट्रोल बम और विस्फोटक बरामद किए गए हैं, जिनसे वे पुलिस पर हमला करने की योजना बना रहे थे। राठौर ने कहा, “योगी सरकार का मकसद सिर्फ शांति बनाए रखना और निर्दोषों की सुरक्षा करना है। बरेली के लोग अमन चाहते हैं, और सरकार सुनिश्चित करेगी कि यह शांति किसी भी कीमत पर बनी रहे।”
यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब नलकूपों से पानी का गलत उपयोग नहीं चलेगा
