सार
UP Crime News: कानपुर में 13 साल के किशोर की उसके ही चार दोस्तों ने हत्या कर दी और फिरौती मांगी। पुलिस ने इस खौफनाक साजिश का पर्दाफाश किया है।
Kanpur teen murder case: उत्तर प्रदेश के कानपुर में 13 साल के किशोर की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 5 मार्च को किशोर की हत्या उसके ही चार दोस्तों ने कर दी। इसके बाद लाश को कुएं में फेंक दिया और मामले को उलझाने के लिए पीड़ित परिवार को फिरौती का मैसेज भेज दिया। मैसेज में लिखा था - "अगर अपने बेटे को जिंदा देखना चाहते हो तो हमें 10 लाख रुपये भेजो।"
दोस्ती की आड़ में रची गई खौफनाक साजिश
हत्या के बाद आरोपी दोस्त परिवार की मदद का दिखावा करते रहे ताकि उन पर शक न हो। लेकिन जांच के दौरान पुलिस ने इस साजिश का पर्दाफाश कर दिया। यह मामला कानपुर के मकनपुर गांव का है, जहां रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर के 11 बच्चों में सबसे छोटा बेटा 13 वर्षीय किशोर था। उसे जिम जाने का शौक था और बुधवार शाम को भी वह जिम गया था, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा।
जब किशोर रात तक घर नहीं लौटा, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें देखा गया कि किशोर जिम से निकलने के बाद अपने चार दोस्तों के साथ बाइक पर गया था। इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने उसके तीन दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिससे हत्या की पूरी साजिश उजागर हो गई।
यह भी पढ़ें: UP Crime: AMU के स्कूल में छात्र की गोली मारकर हत्या, दो गुटों में विवाद के बाद बढ़ा तनाव
मासूम को फंसाने के लिए कॉल गर्ल का झांसा
पुलिस की पूछताछ में हुसैनी, अनफ और अवशाद नाम के आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि उन्होंने किशोर को एक सुनसान खंडहर में बुलाया था। उसे यह कहकर फुसलाया गया कि वहां एक कॉल गर्ल आई हुई है। जब वह वहां पहुंचा तो वहां केवल एक रस्सी पड़ी थी। जब किशोर ने रस्सी के बारे में पूछा, तो दोस्तों ने कहा कि वे "फिल्मी स्टाइल में" लड़की को बांधकर संबंध बनाएंगे। लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने उसी रस्सी से किशोर को बांध दिया, उसके साथ कुकर्म किया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
फिरौती का मैसेज भेजकर बनाया नाटक
हत्या के बाद आरोपियों ने मृतक के मोबाइल से उसके परिजनों को 10 लाख रुपये की फिरौती का मैसेज भेज दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि जब पीड़ित परिवार अपने बेटे को ढूंढने में व्यस्त था, तब चारों आरोपी खुद ही उन्हें यह कहकर उकसाने लगे कि वे अपने मोबाइल चेक करें, शायद फिरौती का कोई मैसेज आया हो। जब परिवार ने फोन देखा, तो सच में फिरौती का मैसेज था, जिससे पुलिस को संदेह हुआ और जांच की दिशा बदल गई।
मृतक का मोबाइल आरोपी हुसैनी के पास से बरामद कर लिया गया है। हालांकि, इस वारदात में शामिल चौथे आरोपी की तलाश अभी जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस नृशंस हत्या से मृतक का परिवार गहरे सदमे में है, जबकि पूरे इलाके में इस घटना को लेकर सनसनी फैली हुई है।
यह भी पढ़ें: Hyderabad Nurse Murder: हैदराबाद में नर्स की हत्या, पति और ननद समेत 3 गिरफ्तार