कानपुर देहात जिला अधिकारी नेहा जैन के गले लगकर बच्चे ने की ऐसी क्यूट हरकत, महिला IAS के एक्सप्रेशन के हुए चर्चे, देखें Viral Video
कानपुर देहात की महिला डीएम आईएएस नेहा जैन का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बना है। यह वीडियो पल्स पोलियो अभियान के दौरान का है। यहां एक मासूम बच्चा दवा न पीने के लिए उनके गले में चिपक जाता है।
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिला अधिकारी नेहा जैन का एक वीडियो इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है। इस वीडियो में एक बच्चा उनके गले में चिपककर दवा पीने से इंकार कर रहा है। बच्चे की इस क्यूट हरकत को देखकर वहां मौजूद लोग हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं।
वायरल वीडियो पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत का है। अभियान की शुरुआत के समय जिला अधिकारी नेहा जैन जिला अस्पताल पहुंची थी। यहां उन्होंने कई बच्चों को अपने हाथों से पोलियो की दवा पिलाई। हालांकि इसी बीच एक बच्चा उनके गले से चिपक गया और दवा पीने से मना करने लगा। बताया जा रहा है कि बच्चा अकबरपुर सीएचसी की आशाबहू रविता का है। बाद में जिलाधिकारी ने बच्चे की मां को बुलाकर उसे दवा पिलवाई। बच्चे को महिला अस्पताल की सीएमएस वंदना सिंह के द्वारा दवा पिलाई गई।