Kanpur fire accident news : कानपुर की एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा सोमवार सुबह हुआ और दमकल की कई गाड़ियों ने आग बुझाने का काम किया।

कानपुर (उत्तर प्रदेश). Kanpur news : सोमवार सुबह-सुबह उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से बड़े हादसे की खबर ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। यहां एक 4 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई और 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। दुखद बात यह है कि मरने वाले सभी एक ही परिवार के थे, जिसमें माता-पिता और तीन बेटियां शामिल थीं। आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और राहत-वचाव का कार्य शुरू किया गया। वहीं लखनऊ से SDRF के जवान भी रेस्क्यू के लिए पहुंचे। बताया जाता है कि जिस इमारत में यह हादसा हुआ, वहां जूता-चप्पल का कारखाना था।

कानपुर की आग में नींद में ही जलकर कंकाल बन गया पूरा परिवार

दरअसल, यह दर्दनाक हादसा रविवार रात करीब 1 बजे के बाद हुआ। जहां परिवार के सभी लोग तीसरी मंजिल पर गहरी नींद में सो रहे थे। इसी दौरान आग लग गई। आग देखते ही देखते इतनी विकराल हो गई कि मां-पिता और 3 बेटियां उसमें फंस गए और बाहर नहीं निकल सके। हादसे की खबर लगते ही SDRF के जवान और 70 से ज्यादा फायर फाइटर्स रेस्क्यू के लिए पहुंचे। 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया जा सका।

बिल्डिंग का मालिक कासिम

कानपुर पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि जिस इमारत में यह आग लगी वह बिल्डिंग कासिम नाम के व्यक्ति की है। वहीं उसी फ्लोर पर एक जूता-चप्पल का कारखाना संचालित था। यह कारखाना कासिम ही था। जिसमें उसका परिवार भी रहता था। हालांकि अभी जांच में यह क्लियर नहीं हो सका है कि आखिर आग कैसे और किस वजह से लगी।

आग के विकराल रूप से आसपास के घर हुए खाली

हादसे में मरने वाले सभी लोगों की पहचान पुलिस ने मां नाजमी सबा (42), पिता मोहम्मद दानिश (45), इनके बच्चे सारा (15), सिमरा (12), इनाया (7) के रूप में की है। वहीं वहीं पुलिस और दमकल कर्मियों ने तीसरी मंजिल में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया है। जिन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया है। इसके अलावा आसपास के लोगों से सुरक्षा के लिहाज से घर खाली करा लिया गया है।