सार

Kanpur Metro new route: कानपुर मेट्रो के दूसरे फेज का उद्घाटन जल्द! पीएम मोदी कर सकते हैं लोकार्पण। अंडरग्राउंड रूट से मिलेगी शहर को राहत।

Kanpur Metro Phase 2 inauguration: कानपुर की धरती एक बार फिर इतिहास रचने जा रही है। मेट्रो के दूसरे फेज का सपना जो शहरवासियों ने देखा था, अब वह पूरा होने के करीब है। अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन से लेकर तेज रफ्तार मेट्रो तक, हर सुविधा अब हकीकत बनने जा रही है। इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर आ सकते हैं। साथ होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके साथ हजारों लोगों का जोश।

24 अप्रैल को हो सकता है पीएम मोदी का आगमन

जिला प्रशासन और यूपीएमआरसी (Uttar Pradesh Metro Rail Corporation) के अधिकारी पीएम मोदी के संभावित दौरे को लेकर अलर्ट मोड पर हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को कानपुर पहुंच सकते हैं, जहां वे मेट्रो फेज-2 का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान उनके द्वारा एक जनसभा को भी संबोधित किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी ने किया था निरीक्षण

कुछ हफ्ते पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन का दौरा कर वहां चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया था। उन्होंने निर्माण गुणवत्ता और यात्री सुविधाओं का विशेष रूप से ध्यान रखने के निर्देश दिए थे। अब यह साफ है कि यूपी सरकार इस प्रोजेक्ट को लेकर कितनी गंभीर है।

अंडरग्राउंड रूट पूरी तरह तैयार

दूसरे फेज में चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल के बीच अंडरग्राउंड रूट तैयार किया गया है। इसमें कुल पाँच प्रमुख स्टेशन शामिल हैं:

  1. चुन्नीगंज
  2. नवीन मार्केट
  3. बड़ा चौराहा
  4. नयागंज
  5. कानपुर सेंट्रल

यह रूट शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों को जोड़ेगा, जिससे लोगों को राहत मिलेगी और यातायात का दबाव भी कम होगा।

जनसभा को लेकर प्रशासन अलर्ट

प्रधानमंत्री के आगमन के साथ ही एक बड़ी जनसभा की तैयारी की जा रही है। जिला प्रशासन, सुरक्षा एजेंसियां और मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर चुके हैं। सुरक्षा से लेकर यातायात व्यवस्था तक, सब कुछ चाक-चौबंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: प्यार में अंधी हुई मां, बेटी के दूल्हे संग भागी! शादी से 9 दिन पहले अलीगढ़ में रिश्तों की मर्यादा टूटी