सार

राजू पाल हत्याकांड के गवाह होने का दावा करते हुए एक युवक ने सुरक्षा की गुहार लगाई है। युवक ने वीडियो वायरल कर सीएम योगी से मदद की अपील की है।

कौशांबी: साल 2005 में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की सरेआम हत्या के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इस बीच एक अन्य शख्स ने भी राजू पाल हत्याकांड का गवाह होने का दावा किया है। युवक ने अपनी जान का खतरा बताते हुए सीएम योगी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

वायरल वीडियो के आधार पर युवक से संपर्क करने में जुटी पुलिस

आपको बता दें कि अपनी जान का खतरा बताने वाला युवक कौशांबी जिले के चकपिन्हा गांव का रहने वाला युवक ओम प्रकाश पाल है। उसने एक वीडियो वायरल कर खुद के गवाह होने का दावा किया है। मामले को लेकर एएसपी समर बहादुर ने जानकारी दी कि वायरल हो रहे वीडियो में युवक खुद को राजू पाल हत्याकांड का गवाह बता रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है और लगातार युवक से संपर्क करने का प्रयास जारी है।

अब्दुल कवि से बताया जान को खतरा

गौरतलब है कि बीते दिनों उमेश पाल की सरेआम प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी। उसी घटना के बाद अब सामने आए इस नए गवाह ने खुद की जान को खतरा बताया है। इसी के साथ उसने सुरक्षा की मांग की है। युवक के द्वारा दावा किया जा रहा है कि उसे माफिया अतीक अहमद के शूटर अब्दुल कवि से जान को खतरा है। वहां पास के गांव में ही रहता है और सालों से पुलिस की गिरफ्त से दूर है। दावा यह भी किया जा राह है कि अतीक के शूटर अब्दुल ने 2020 में राजू पाल हत्याकांड में गवाही न देने की धमकी दी थी। उसके न मानने पर अब्दुल कवि ने उस पर गोली चला दी थी और इसके चलते उसे जान बचाकर भागना पड़ा था। इसके बाद से वह लगातार डर के साए में जी रहा है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद अब उसे भी जान का खतरा सता रहा है। 

उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता समेत इन 8 के खिलाफ 13.75 लाख का इनाम