सार

खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स की यूपी मेजबानी कर रहा है। बाबू बनारसी दास (बीबीडी) यूनिवर्सिटी में 25 मई को गेम्स की भव्य ओपनिंग सेरेमनी होगी। 25 मई से 3 जून तक गेम खेले जाएंगे। इसकी तैयारियां जोरों से की जा रही हैं।

लखनऊ (Lucknow News): खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स (Khelo India University Games) की यूपी मेजबानी कर रहा है। बाबू बनारसी दास (बीबीडी) यूनिवर्सिटी में 25 मई को गेम्स की भव्य ओपनिंग सेरेमनी होगी। 25 मई से 3 जून तक गेम खेले जाएंगे। इसकी तैयारियां जोरों से की जा रही हैं। अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण, डॉ. नवनीत सहगल ने ओपनिंग सेरेमनी स्थल का जायजा लिया। क्लोजिंग सेरेमनी वाराणसी में होगी।

नवनीत सहगल ने कहा कि यूपी में इंडिया खेलेगा और पूरी दुनिया देखेगी। ओपनिंग सेरेमनी में कल्चरल इवेंट भी होंगे। बीबीडी में कुल 1200 खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल तैयार कराया गया है। 800 महिला और 400 पुरुष खिलाड़ियों के लिए यह व्यवस्था की गई है। बीबीडी में कंट्रोल रूम बनेगा। हास्टल के सभी कमरों में कंट्रोल रूप का नंबर चस्पा होगा। परिसर में पीने के पानी और पार्किंग की व्यवस्था होगी। खिलाड़ियों की सुरक्षा के चाक चौबंद बंदोबस्त किए गए हैं। क्रिकेटर सुरेश रैना, पूर्व रग्बी खिलाड़ी ललित उपाध्याय गेम्स का प्रचार कर रहे हैं। अभिनेता राहुल बोस भी इसमें शामिल हैं।

इन जगहों पर होंगे खेल

  • मलखम्ब और जूडो कॉम्पिटीशन भी होगा।
  • यह कॉम्पिटीशन बीबीडी विवि के मुख्य मैदान में होगा।
  • क्रिकेट ग्राउंड में आर्चरी कॉम्पिटिशन।
  • बैडमिंटन एकेडमी में बैडमिंटन और टेबल टेनिस।
  • इकाना स्पोर्ट्स सिटी के इंडोर हाल में वालीबाल और फेंसिंग कॉम्पिटिशन।
  • इकाना स्पोर्ट्स सिटी में भी कॉम्पिटीशन आयोजित होंगे।
  • सिटी के फुटबाल ग्राउण्ड में फुटबाल, गर्ल्स खेल होगा।
  • टेनिस भी यहीं खेली जाएगी।
  • रग्बी गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज में खेली जाएगी।
  • एथलेटिक्स, फुटबाल और हॉकी के गेम भी कॉलेज के ग्रांउड में खेले जाएंगे।
  • यूपी का खेल विभाग आयोजन को लेकर एक्टिव है।
  • पूरे मई महीने में मशाल रैली चलेगी।
  • सीएम योगी ने मशाल को 5 मई को झंडी दिखाकर रवाना किया था।
  • पहले ही कई जिलों की यात्रा कर चुकी है, शुभंकर जीतू के साथ मशाल
  • उन जिलों में रामपुर, आगरा, मथुरा, हरदोई, मैनपुरी और फिरोजाबाद शामिल हैं।
  • मशाल यात्रा गाजीपुर, जौनपुर, प्रयाग व अन्य शहरों में जाएगी।
  • मशाल यात्रा वाराणसी पहुंची है।