सार
यूपी के कुशीनगर से जुड़ी घटना में खेत में लगे बिजली के तार की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी खेत का मालिक परिवार समेत फरार है।
कुशीनगर हादसा। नीलगाय से साग-सब्जी को बचाने के लिए एक किसान ने खेत के चारों तरफ बिजली के तार बिछा दिए थे। जिसकी चपेट में आकर 3 लोगों की मौत हो गई, इनमें से 2 रिश्ते में मामा-भांजा लगते थे। यूपी के कुशीनगर से जुड़ी घटना में हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार वालों के यहां कोहराम मच गया। बता दें कि बीती रात से सन्नी शर्मा (उम्र 20 वर्ष), अमरजीत शर्मा (उम्र 30 वर्ष) और राकेश कुशवाहा (उम्र 22 वर्ष) का कोई अता पता नहीं चल रहा था। इसके बाद परिजनों ने आज सुबह पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई। गायब युवकों के मोबाइल नंबर की साइबर टीम ने ढूंढा तो उनका लोकेशन खेत में मिला, जहां तीनों की लाश मौजूद थी।
घटनास्थल पर पुलिस पूरे दल बल के साथ पहुंच गई। इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी और क्राइम सीन के पास किसी भी अन्य शख्स को आने से मना किया। युवकों की मौत पर गांव वाले आक्रोशित हो गए। उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया। हालांकि, किसी तरह स्थानीय प्रशासन ने हालत के संभालने की कोशिश और माहौल का शांत किया। इसके साथ शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आरोपी किसान के घर में लगा ताला
कुशीनगर के एसपी संतोष मिश्रा को मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे। उनके अलावा एएसपी रितेश कुमार सिंह रवाना हो गए। उन्होंने गांव पहुंचने के बाद आरोपी खेत के मालिक लहरी कुशवाहा के घर पहुंचे, जहां देखा कि घर पर ताला लटका हुआ है। इस तरह से आशंका जताई जा रही है कि शायद घटना की जानकारी पहले मिल गई थी। इस वजह से वो पुलिस के आने पहले ही नौ-दो ग्यारह हो गए।
ये भी पढ़ें: Bihar: भागलपुर में मचा कोहराम, एक घर से मिले 5 शव, पूरा परिवार एक झटके में साफ