ललितपुर में सगी बहनों ने की पतियों की अदला-बदली, मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना। छोटी बहन अपने जीजा के साथ भागी, बड़ी बहन ने भी छोटी बहन के पति से की शादी। अब दोनों एक-दूसरे के पतियों और बच्चों के साथ रह रही हैं।

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। यहां दो सगी बहनों ने न केवल अपने पतियों की अदला-बदली कर ली बल्कि अपने बच्चों को भी आपस में बदल लिया। यह मामला पाली थाना क्षेत्र के एक छोटे से गांव से जुड़ा है, पर इसके चर्चे अब पूरे प्रदेश में हो रहे हैं। दस साल पहले दोनों बहनों की शादी अलग-अलग घरों में हुई थी। सब कुछ सामान्य था – दोनों के पति, बच्चे और घर। लेकिन फिर ऐसी प्रेम कहानी शुरू हुई जिसने सामाजिक और पारिवारिक सीमाओं को तोड़ दिया।

छोटी बहन को हुआ अपने जीजा से प्यार

जानकारी के मुताबिक, छोटी बहन का अफेयर अपनी बड़ी बहन के पति यानी अपने जीजा से चल पड़ा। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती चली गईं, और लगभग सात महीने पहले छोटी बहन ने अपने ही पति और बच्चों को छोड़कर अपने जीजा के साथ भागने का फैसला कर लिया। दोनों ने शादी कर ली और साथ रहने लगे। इस बात की खबर जब बड़ी बहन को हुई तो उसने भी ऐसा कदम उठाया जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी।

यह भी पढ़ें: UP Revenge Murder: 14 साल बाद बाप की हत्या का बेटे ने लिया बदला, पढ़ें शाकिंग स्टोरी

मीडिया रिपोर्ट के मताबिक, बड़ी बहन ने अपनी छोटी बहन के पति को अपने साथ रख लिया। दोनों परिवार आपस में इस तरह उलझे कि बच्चों का भी अदला-बदली कर दी गई, बड़ी बहन ने अपने तीन बच्चे छोटी बहन को दिए और छोटी बहन ने अपने दो बच्चे बड़ी बहन के हवाले कर दिए। अब दोनों बहनें एक-दूसरे के पतियों के साथ रह रही हैं।

मायके पहुंची तो हुआ बड़ा बवाल

मामला तब खुला जब छोटी बहन अपने नए पति यानी अपने जीजा को लेकर मायके पहुंची। परिजनों को जब सच्चाई पता चली तो सब दंग रह गए। पिता ने गुस्से में आकर अपनी बेटी को घर से बाहर निकाल दिया।ग्रामीणों के अनुसार, इस घटना से परिवार में तूफान मचा हुआ है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि दोनों ने अपने मन से फैसला लिया है, इसलिए परिवार के हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है।

फिलहाल पुलिस के पास नहीं पहुंचा मामला

अब तक किसी भी पक्ष ने इस मामले की पुलिस में शिकायत नहीं की है। स्थानीय लोग इसे “परिवार का निजी मामला” बताकर चुप्पी साधे हुए हैं। हालांकि, गांव में यह चर्चा का सबसे बड़ा विषय बन गया है। ऐसे में सवाल उठता है, क्या यह मामला केवल प्यार की कहानी है, या फिर एक सामाजिक विस्फोट की शुरुआत? ललितपुर की यह घटना रिश्तों की परिभाषा पर एक नया सवाल ज़रूर खड़ा कर रही है।

यह भी पढ़ें: बरेली की सड़कों पर मची तबाही के 10 दिन बाद भी थमा नहीं न्याय का पहिया, अब तक 60 से ज्यादा गिरफ्तारी