सार

यूपी पुलिस को एक बार फिर कार्यवाही डीजीपी मिला है। आज यानी 30 मई को उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक राजकुमार विश्वकर्मा का कार्यकाल पूरा हो रहा है। उनकी जगह साल 1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार को यूपी के डीजीपी का प्रभार सौंपा गया है।

लखनऊ। यूपी पुलिस को एक बार फिर कार्यवाही डीजीपी मिला है। डीजी सीबीसीआईडी, विजय कुमार को यूपी के डीजीपी यानी पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आज यानी 31 मई को उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक राजकुमार विश्वकर्मा का कार्यकाल पूरा हो रहा है। अब उनकी जगह साल 1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार लेंगे। आपको बता दें कि विजय कुमार जनवरी 2024 में सेवा निवृत्त होंगे।

सीएम योगी ने दिए ​आईपीएस विजय कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाने के निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विजय कुमार को पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार दिए जाने का निर्देश दिया है। वर्तमान में विजय कुमार पुलिस महानिदेशक अपराध शाखा अपराध अनुसंधान विभाग (सीबीसीआईडी), निदेशक सतर्कता की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक अब उन्हें वर्तमान पदों के दायित्व के साथ पुलिस महानिदेशक (विभागाध्यक्ष) उत्तर प्रदेश, लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

यूपी में एक साल में 2 Acting DGP

आपको बता दें कि आईपीएस मुकुल गोयल 30 जून 2021 को यूपी के परमानेंट डीजीपी बनाए गए थे। अचानक 11 मई 2022 को उन्हें डीजीपी की कुर्सी से हटा दिया गया। आईपीएस देवेंद्र सिंह चौहान ने 12 मई 2022 को कार्यवाहक डीजीपी की जिम्मेदारी संभाली और 11 महीने कार्यवाहक ​डीजीपी रहते हुए रिटायर हो गए। उनके रिटायरमेंट के बाद 31 मार्च 2023 को राजकुमार विश्वकर्मा (आर. के. विश्वकर्मा) (Rajkumar Vishwakarma) को कार्यवाहक डीजीपी (Acting DGP) बनाया गया। उस समय उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UP Police Recruitment Board) के अध्यक्ष और EOW का दायित्व भी उन्हीं के पास था। 

अखिलेश यादव भी उठा चुके हैं सवाल

सपा मुखिया अखिलेश यादव भी यूपी के डीजीपी की तैनाती को लेकर सवाल खड़े कर चुके हैं। बीते 29 मई को उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि यूपी के डीजीपी 31 मई को रिटायर हो रहे हैं। क्या इस बार फिर से बीजेपी सरकार कार्यवाहक डीजीपी यूपी को देगी या कह देगी कि इस पद के लिए कोई भी उपयुक्त पात्र नहीं मिला।