- Home
- States
- Uttar Pradesh
- Khelo India University Games: पीएम मोदी ने किया इनॉग्रेशन, कहा-पहले खेलों में होते थे घोटाले, अब नया माहौल-देखें तस्वीरें
Khelo India University Games: पीएम मोदी ने किया इनॉग्रेशन, कहा-पहले खेलों में होते थे घोटाले, अब नया माहौल-देखें तस्वीरें
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार की शाम को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की शुरुआत हुई। पीएम मोदी ने वर्चुअली इनॉग्रेशन करते हुए गेम्स में शामिल होने वाले सभी लोगों को बधाई दी और कहा कि यूपी आज खेलो इंडिया का संगम बना है।
- FB
- TW
- Linkdin
पीएम मोदी ने कहा कि इसमें शामिल होने के लिए आज अलग-अलग राज्यों से लोग यूपी आए हैं। कई राज्य में इसको बढ़ावा नहीं दिया जा रहा था। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धाओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले 9 सालों में भारत में खेलों का एक नया युग शुरू हुआ है।
उन्होंने कहा कि ये नया युग विश्व में भारत को एक खेल शक्ति बनाने का ही नहीं है बल्कि ये खेलों के जरिए समाज के सशक्तिकरण का भी नया दौर है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्पोर्ट्स को एक विषय के रूप में पढ़ाया जाना प्रस्तावित है। स्पोर्ट्स अब पाठ्यक्रम का हिस्सा होने जा रहा है। देश की पहली राष्ट्रीय खेल युनिवर्सिटी के निर्माण से इसे और मदद मिलेगी।
पीएम मोदी ने कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन से यूनिवर्सिटी में खेल के माहौल में बदलाव आएगा। ये उत्सव देश को नई ऊंचाई पर ले जाएगा। पहले देश में खेलों में घोटाले होते थे और अब खेलों को लेकर देश में नया माहौल है।
पूर्व की सरकारों ने सिर्फ प्रोग्राम के नाम बदले। अब खेल को नेक्सट लेवल पर लेकर जाया जा रहा है। योगी सरकार की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में खेलों के विकास को लेकर हो रहा काम बेहतरीन है।
इन गेम्स का समापन वाराणसी में होगा। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स जैसे टूर्नामेंट खिलाड़ियों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान में मददगार होंगे।
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहले संस्करण में 3000 खिलाड़ी आए थे। इस बार 21 गेम्स के लिए 208 युनिवर्सिटी से 4700 से ज्यादा खिलाड़ी आ रहे हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खेल की गतिविधियां गांव-गांव तक पहुंची हैं। प्रदेश के हर जिले में स्टेडियम के निर्माण कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया गया है।
तीसरा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम लखनऊ के अलावा गौतम बुद्ध नगर, गोरखपुर और पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हो रहा है। गेम की शुरुआत के पहले दिन टेनिस और रग्बी खेला गया। यह गेम इकाना और स्पोर्ट्स कालेज में खेले गए।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में विभिन्न विश्वविद्यालयों के करीबन 4 हजार से अधिक एथलीट शामिल हो रहे हैं।
प्रदेश के सभी 75 जिलों से होते हुए मशाल यात्रा ने लगभग 8948 किमी की दूरी तय की है। इस दौरान आतिशबाजी भी की गई।