Shocking Photos लखनऊ पब बार: हाथ में बीयर पकड़े झूम रही थी 16 साल की लड़की
| Published : Sep 12 2023, 12:43 PM IST / Updated: Sep 12 2023, 12:53 PM IST
Shocking Photos लखनऊ पब बार: हाथ में बीयर पकड़े झूम रही थी 16 साल की लड़की
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
लखनऊ. पब-बार को लेकर सरकार के सख्त कायदे-कानून हैं, लेकिन लखनऊ के पब-बार में ऐसा कुछ नजर नहीं आया। एक मीडिया हाउस की पड़ताल में पब-बार में नाबालिग लड़के-लड़कियां भी शराब के नशे में झूमते मिले। जबकि आबकारी नियमों में 21 साल से नीचे के लोग शराब नहीं पी सकते हैं।
26
लखनऊ के समिट बिल्डिंग में स्थित एक पब-बार में नाबालिग लड़के-लड़कियां शराब के नशे में झूमते दिखे।
36
पब-बार में एंट्री से लेकर शराब को लेकर भी कोई नियम देखन को नहीं मिले।
46
पब-बार में 16 साल की लड़कियां भी हाथ में शराब-बीयर की बोतल लेकर झूमते दिखीं।
56
प्रशासन ने 11 बजे बाद साउंड सिस्टम बजाने पर रोक लगाई है, लेकिन पब-बार में सारे नियमों की धज्जियां उड़ते मिलीं।
66
लखनऊ के समिट बिल्डिंग में 15 फ्लोर हैं, जिनमें 10 क्लब और बार संचालित हो रहे हैं।