सार
मुजफ्फरनगर में एक युवक ने खेत से लौटते समय गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, लेकिन मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
यूपी के मुजफ्फरनगर से एक मामला सामने आया है, यहां एक युवक ने शादी ने होने के कारण गोली मारकर सुसाइड कर लिया। युवक खेत से काम करके घर लौट रहा था उसी दौरान ये घटना हुई। गोली की आवाज सुनकर गांववाले वहां पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस वालों को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
क्या है पूरा मामला?
ये पूरा मामला मुजफ्फरनगर के तितवी थाना क्षेत्र का है। मृतक का नाम किसान निरंकार बताया जा रहा है। पुलिस को तलाशी के दौरान मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें लिखा है, “ मैं जीना नहीं चाहता हूं। मैं अपनी मौत का जिम्मेदार खुद हूं। किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाए। पुलिस के अनुसार, युवक ने किन कारणों से आत्महत्या की है, इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। पुलिस के मुताबिक युवक ने किन कारणों से आत्महत्या की हत्या की है, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है।
शादी न होने के कारण था परेशान
पुलिस का कहना है कि निरंकार की शादी नहीं हो पाई थी, जिसके कारण वह परेशान था और ये वजह हो सकती है इसके कारण ही उसने आत्महत्या की हो। हालांकि ये बात अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है। निरंकार की मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें: बीजापुर में नक्सलियों ने जवानों से भरी गाड़ी को उड़ाया, 9 जवानों की मौत