सार

caste-based violence in meerut: मेरठ में दलित दूल्हे की बारात पर दबंगों ने हमला किया, लूटपाट और जातिसूचक गालियां दीं। चंद्रशेखर आजाद ने कार्रवाई की मांग की है, वरना आंदोलन की चेतावनी दी है।

Dalit wedding procession assaulted in Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के कालिंदी गांव में एक दलित दूल्हे की बारात पर दबंगों ने हमला कर दिया। इस दौरान जमकर मारपीट हुई, लूटपाट की गई और जातिसूचक गालियां तक दी गईं। घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए, जिनमें दूल्हे का चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हुआ और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे प्रदेश में भारी आक्रोश है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और सुरक्षा के बीच बारात को संपन्न कराया।

DJ बजाने को लेकर हुआ विवाद, बारातियों से मारपीट

घटना मेरठ के कालिंदी गांव की बताई जा रही है, जहां दलित समाज के संजीव नामक युवक की बारात आई थी। इसी दौरान स्कॉर्पियो सवार कुछ दबंग वहां पहुंचे और DJ बजाने को लेकर विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते बहस मारपीट में बदल गई और दबंगों ने गाड़ी से उतरकर बारातियों पर हमला कर दिया।

इसके बाद बारात में हंगामा मच गया और हमलावरों ने लाखों की लूटपाट भी कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस के पहरे में शादी की रस्में पूरी कराई गईं, लेकिन घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है।

यह भी पढ़ें: CM योगी का बड़ा प्लान! UP के सभी Expressway पर दोनों तरफ बनेंगे Hospital!

चंद्रशेखर आजाद ने दी चेतावनी, बोले- “अगर कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन”

घटना को लेकर आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने X (ट्विटर) पर लिखा: “मेरठ के कालिंदी गांव में दलित दूल्हे संजीव की बारात पर हमला किया गया, जातिसूचक गालियां दी गईं, महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया, दूल्हे के भाई का सिर फोड़ दिया और लाखों की लूटपाट भी हुई। यह सिर्फ एक शादी पर हमला नहीं, बल्कि जातिवादी सोच का वीभत्स चेहरा है, जो बहुजन समाज की खुशियों और सम्मान को भी बर्दाश्त नहीं कर सकता।”

उन्होंने आगे कहा:"हमलावर खुलेआम धमकी दे रहे थे— 'DJ सिर्फ हमारे यहां बजेगा!' क्या बहुजन समाज को शादी करने तक की आजादी नहीं? अगर सरकार ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो पूरे प्रदेश में आंदोलन होगा!"

SC/ST एक्ट में मामला दर्ज, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग

चंद्रशेखर आजाद ने इस घटना को लेकर यूपी सरकार से तीन प्रमुख मांगें रखी हैं:

  • सभी आरोपियों की 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी हो और SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम की कड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया जाए।
  • मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो और दोषियों को कठोरतम दंड दिया जाए।
  • पीड़ित परिवार को सुरक्षा और उचित मुआवजा दिया जाए।

मेरठ पुलिस ने इस मामले में बयान जारी कर कहा कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और दो को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल, पूरे मामले को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है और प्रदेशभर में बहुजन संगठनों ने इस घटना की निंदा की है। 

यह भी पढ़ें: कुंभ में बिछड़े नहीं फिर मिल गए...डिजिटल खोया-पाया केंद्र ने 50 हजार से अधिक को अपनों से मिलाया