सार

यूपी के मिर्जापुर जिले लालगंज इलाके से एक अनोखी घटना सामने आई है। पजरा गांव की रहने वाली महिला ने अपने पति से फोन पर बात करने के बाद अपने तीन बच्चों को कुएं में फेंक दिया और फिर घर में आग लगा दी। यह कदम उसने अपने पति से फोन पर कहासुनी के बाद उठाया।

मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर जिले लालगंज इलाके से एक अनोखी घटना सामने आई है। पजरा गांव की रहने वाली महिला ने अपने पति से फोन पर बात करने के बाद अपने तीन बच्चों को कुएं में फेंक दिया और फिर घर में आग लगा दी। यह कदम उसने अपने पति से फोन पर कहासुनी के बाद उठाया। 30 वर्षीय चंदा देवी का पति अमरजीत (35 वर्षीय) कोल मुंबई में ही रहकर काम करता है। चंदा देवी गांव में तीन बच्चों और सास ससुर और देवर के साथ रहती थी। फिलहाल तीनों बच्चों की कुएं में डूबने से मौत हो गई है। उनमें आकाश (8 साल), कृति (2.5 साल) और अनु (1 साल) शामिल हैं।

पति से फोन पर बात के बाद उठाया ये खौफनाक कदम

जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार रात की है, जब चंदा की अपने पति से फोन पर बात हो रही थी और उसी दारान उसकी अमरजीत से तीखी बातें हो गईं। रात का भोजन करने के बाद परिवार के अन्य सदस्य सो गए। चंदा भी अपने तीन बच्चों को लेकर सोने चली गई। बताया जा रहा है कि रात में करीबन 3 बजे चंदा के कमरे में आग लग गई। घर में सो रहे देवर और ससुर की नींद खुली तो वह घबरा गए। खुद आग बुझाने का प्रयास किया और आग बुझाने में मदद के लिए ग्रामीणों को पुकारने लगे। यह सब उपक्रम चल ही रहा था कि इसी बीच चंदा की सास को 3 बच्चों की याद आई और वह उन्हें खोजने लगीं। चंदा की तरफ से भी बच्चों की गुमशुदगी का कोई जवाब नहीं आया। तीनों को बच्चों को गांव में तलाशा भी गया।

ग्रामीण ने कुएं में उतराता देखा शव तो मचाया शोर

सुबह के समय एक ग्रामीण की नजर चंदा के घर के पास मौजूद एक कुएं पर पड़ी तो उसने देखा की चंदा के दो बच्चों के शव कुएं में उतरा रहे हैं। ग्रामीण के शोर मचाने पर अन्य लोग भी वहां जुटे। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए चंदा को कस्टडी में ले लिया। चंदा के बड़े बेटे का शव अब तक नहीं मिल सका है। आशंका जताई जा रही है कि शव कुएं की गहराई में चला गया होगा। इसके लिए कुएं का पानी निकाला जा रहा है। ताकि चंदा के बड़े बेटे की डेड बॉडी बरामद की जा सके। पुलिस का कहना है कि अब तक हुई पड़ताल में यही सामने आया है कि चंदा द्वारा ही बच्चों को कुएं में फेंका गया और घर में आग भी चंदा द्वारा ही लगाई गई।