MP के खरगोन में प्रेमिका के साथ काम करता था चेतन, मालिक को हुआ शक... फिर रची गई खौफनाक सुपारी किलिंग की साजिश। पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा!
Khargone murder case: मध्य प्रदेश के खरगोन ज़िले में एक प्रेम संबंध के शक ने खौफनाक रूप ले लिया। बुरहानपुर के एक ट्रैक्टर शोरूम में काम करने वाले युवक चेतन आमोदकर की हत्या उसी शोरूम के मालिक ने करवा दी। वजह? महिला मित्र से नज़दीकी का शक और जलन। पुलिस ने इस केस का सनसनीखेज खुलासा करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मालिक सावंत उर्फ रितेश पाटिल प्रमुख आरोपी है।
हत्या का प्लान: सुपारी दी, जंगल में बुलाया और फिर...
पुलिस के मुताबिक, सावंत ने चेतन को खत्म करने की सुपारी दो लोगों—खूम सिंह तडोले और चंदन जमरे—को दी थी। दोनों को 1-1 लाख रुपये देने का सौदा तय हुआ। 5 मई की शाम को चेतन को एक झूठे ग्राहक के बहाने जंगल में बुलाया गया, जहां गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। अगले दिन चेतन की लाश एक नर्सरी के पास पड़ी मिली और उसकी बाइक भी वहीं खड़ी थी।
महिला मित्र से खुला राज
जांच के दौरान पुलिस ने चेतन की महिला मित्र से पूछताछ की, जो उसी शोरूम में काम करती थी। उसने बताया कि चेतन 5 मई को किसी ग्राहक से मिलने गया था और फिर वापस नहीं आया। धीरे-धीरे पूरा मामला प्रेम-संबंध और पेशेगत जलन की ओर मुड़ गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई।
चार गिरफ्तार, महिला निर्दोष
इस पूरे मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर शोरूम के मालिक सावंत, चंदन जमरे, खूम सिंह और संजय डाबर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि हत्या की साज़िश काफी पहले रची गई थी। हालांकि जांच में अब तक चेतन की महिला मित्र को निर्दोष पाया गया है।
प्रेम में पागलपन बना जानलेवा
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब प्रेम में शक और स्वार्थ शामिल हो जाए, तो इंसान हैवान बन जाता है। एक तरफ महिला मित्र के साथ प्रेम संबंध, और दूसरी तरफ उसके करीबी को खत्म करने की योजना – यह कहानी आज सोशल मीडिया और न्यूज़ हेडलाइंस में चर्चा का विषय बनी हुई है।
