सार

मुहर्रम मुसलमानों का पर्व है। इस दौरान ऐसे लोग ताजिया निकालते हैं। जुलूस में कई हादसे भी होते हैं, जिनमें कई लोगों की मौत भी हो जाती है और घायल हो जाते हैं। ऐसे कुछ हादसे यूपी के अलग-अलग शहरों में हुए हैं।

Muharram: UP में मुहर्रम जुलूस के दौरान राज्य भर में हुए अलग-अलग हादसे में 4 की मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हो गए। यूपी पुलिस ने बताया कि गोंडा, प्रतापगढ़, बलिया, संत कबीर नगर और कन्नौज जिलों में बुधवार (17 जुलाई) को मुहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस निकाला गया था। इस बीच गोंडा में जुलूस के दौरान करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। ये हादसा गोंडा के तरबगंज इलाके में हुआ, जब ताजिया का सामान हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। इस वजह से 12 साल के अशरफ की मौत हो गई। इसी घटना में रियासत नाम का एक अन्य व्यक्ति भी झुलस गया। दोनों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां अशरफ को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि रियासत की हालत स्थिर बताई गई है।

UP में मुहर्रम जुलूस के एक अन्य घटना में इटियाथोक क्षेत्र के तेलियनपुरवा गांव में एक ताजिया के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से छू जाने से चार लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। इस हादसे में बाबू, अकरम, गया प्रसाद और मुन्नी देवी बुरी तरह से झुलस गए। हालांकि, उनका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने बताया कि प्रतापगढ़ में बाबूगंज रेलवे गेट पर एक ताजिया के हाईटेंशन तार से छू जाने से 25 वर्षीय मोहम्मद वासिफ की मौत हो गई।

 

 

यूपी में मुहर्रम जुलूस के दौरान गिरी छत

यूपी के खलीलाबाद थाना क्षेत्र के भटपुर गांव में करंट से एक की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। मृतक भाटपार गांव का मूल निवासी 24 वर्षीय मोहम्मद अली था। इसके अलावा बलिया के भरतपुर छपरा गांव में बारात देख रहे बच्चों पर छत गिरने से चार बच्चे घायल हो गए। कन्नौज में सकरावा थाना क्षेत्र के एक इलाके में मुहर्रम  का जुलूस देखने के लिए इकट्ठा हुए लोगों पर एक घर की छत गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई और 14 घायल हो गए। 

ये भी पढ़ें: Muharram 2024: मुहर्रम महीने में मुस्लिम क्यों मनाते हैं मातम, किसके गम में निकाले जाते हैं ताजिए?