सार
बांदा जिले में रिक्शा चालक से किराए को लेकर एक व्यक्ति से विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच झगड़ा बढ़ा तो रिक्शा चालक ने व्यक्ति की नाक पर घूंसे मार दिए जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
बांदा। बांदा जिले से किराए को लेकर हुए मामूली विवाद में यात्री की हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति बस स्टैंड जाने के लिए ई रिक्शा पर बैठा था। व्यक्ति जब बस स्टैंड पहुंचा तो किराए को लेकर उसका रिक्शा चालक से विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो मारपीट शूरू हो गई जिसमें यात्री की जान चली गई।
जिले में हत्या की हैरान करने वाली एक घटना सामने आई है। शहर कोतवाली के बिजली खेड़ा इलाके में रहने वाले राजबहादुर के बेटे राजाबाबू की 19 फरवरी की शादी होनी है। इसी सिलसिले में वह कार्ड बांटने के लिए मध्य प्रदेश जा रहे थे। वह घर से बस स्टैंड जाने के लिए एक ईरिक्शा पर बैठ गए थे। परिजनों के मुताबिक ईरिक्शा चालक 20 रुपये मांग रहे थे लेकिन राजबहादुर 10 रुपये ही देने की बात कह रहे थे।
किराए को लेकर हुआ विवाद
राजबहादुर 10 रुपये से ज्यादा देने को तैयार नहीं थे। इसे लेकर रिक्शा चालक और राजबहादुर के बीच धक्कामुक्की और मारपीट शुरू हो गई। घटना में राजबहादुर को आरोपी चालक ने जोर से नाक पर मुक्का मारा तो उनके खून बहने लगा और देखते ही देखते उनकी मौत हो गई। राजबहादुर के खून निकलने और जमीन पर गिरने से घबराया चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोग जुट गए औऱ पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी चालक फरार है जिसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।