सार
उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर परिषद की सीटों पर काउंटिंग पूरी हो चुकी है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनथ सरकार ने ट्रिपल इंजन का नारा देकर 17 नगर निगम के मेयर पदों पर भगवा लहरा दिया है।
मुजफ्फरनगर ( उत्तर प्रदेश). Muzaffarnagar Municipalities Corporation Result 2023 : यूपी निकाय चुनाव 2023 की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। जिसमें 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायतें, ग्राम पंचायत के परिणाम आ गए हैं। आइए हम आपको बताते हैं मुज़फ्फरनगर खतौली नगर पालिका परिषद सीट से किसकी हुई जीत…
- मुज़फ्फरनगर खतौली नगर पालिका परिषद सीट से राष्ट्रीय लोक दल के शहनावाज अली ने जीत दर्ज की है।
- राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी शहनावाज अली को 16 279 वोट मिले हैं। यानि 41 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं।
- मुज़फ्फरनगर नगर पालिका परिषद पर मत की गणना के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती थी।
- मुजफ्फरनगर नगर पालिका अध्यक्ष में बीजेपी और सपा में पहले ही राउंड से टक्कर देखने को मिली।
17 नगर निगम चुनाव जीती बीजेपी
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की बीजेपी सरकार ने 17 नगर निगम में क्लीन स्वीप किया है। बता दें कि वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, आगरा, झांसी, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद और गोरखपुर नगर निगम में महापौर का चुनाव दो चरणों में हुआ था। इसी तरह नगर पालिका और नगर पंचायत का चुनाव भी दो चरणों में संपन्न हुआ था। कुल मिलाकर कहें तो यूपी के नगर निकाय चुनाव में भी योगी जी के बुल्डोजर ने सभी पार्टियों का सूफड़ा साफ कर दिया है।