यूपी के गाजियाबाद जिले में एक हैरान करने वाला हत्याकांड सामने आया है। लॉ एक छात्र की हत्या कर उसका शव बेसमेंट में 6 फीट नीचे दफना दिया गया। बता दें, 8 अक्टूबर से छात्र लापता था।
यूपी सरकार द्वारा 25 हजार होमगार्ड जवानों की सेवाएं लेने से इनकार करने के बाद प्रदेशभर के होमगार्डस में बैचेनी बढ़ गई है। इस बीच डीजीपी ओपी सिंह ने राहत देते हुए कहा है कि होमगार्डों को बेरोजगार नहीं किया गया है। कुछ समय के लिए ड्यूटी खत्म की गई है।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनवाई की डेडलाइन तय करने के बाद से ही अयोध्या में हलचल तेज हो गई है। जिले में 10 दिसंबर तक के लिए धारा 144 भी लागू कर दी गई है। करीब 10 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स की मांग की गई है। काफी सुरक्षा बल अयोध्या पहुंच चुका है।
यूपी के मैनपुरी में मंगलवार को बीजेपी जिलाध्यक्ष आलोक गुप्ता पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायर कर जान से मारने की कोशिश की। हालांकि, आलोक हमले में बाल बाल बच गए। घटना की सूचना पर एसपी अजय शंकर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली।
यूपी के झांसी में सोमवार देर रात एक घर में संदिगध परिस्थितियों में आग लग गई, चार लोग जिंदा जल गए। पड़ोसियों ने छत पर सो रहे पांच लोगों को बचा लिया। मरने वालों में दंपति, उनकी बेटी और एक बुजुर्ग महिला शामिल है।
अयोध्या में जमीन विवाद मामले की सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट की 5 सदस्यीय संवैधानिक पीठ ने योगी सरकार को यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जफर अहमद फारुकी को सुरक्षा देने का आदेश दिया है।
पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक महिला अफसर की फोटो चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, सोमवार को शहर में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियाना चलाया। जिसका नेतृत्व एसीएम-चतुर्थ शुभांगी शुक्ला ने किया। इस दौरान शुभांगी गोद में अपने एक साल के बच्चे को लेकर ड्यूटी निभाती नजर आईं।
यूपी के हापुड़ जिले में पुलिस की कस्टडी में एक किसान की मौत का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की थर्ड डिग्री देने से किसान की मौत हुई। मामला गंभीर होता देख मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है।
यूपी के ससीएम योगी आदित्यनाथ एक ओर गायों को पालने और उनकी सुरक्षा पर जोर दे रहे हैं, वहीं अफसर उनकी इस मंशा पर पानी फेरने में लगे हैं। ऐसा ही मामला यूपी के महाराजगंज में सामने आया है। यहां कागजों में तो अफसरों ने 2500 गोवंशों की मौजूदगी दिखाई, लेकिन जब जांच की गई तो उसमें 854 ही मिले।
आपने कभी आवाज पर मोटरसाइकिल स्टार्ट होने, इशारे पर गाना सुनाने और खुद ही स्टैंड पर चढ़ जाने वाली बाइक देखी है। यही नहीं, इस बाइक में छोटी एटीएम मशीन भी है। जी हां, यूपी के बरेली के रहने वाले 80 साल के मोहम्मद सईद सुरमा बेचने का काम करते हैं।