थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं है। उसे उसके पिता के सौंप दिया गया। पुलिस अधीक्षक आरके नैयर ने कहा कि इस प्रकरण में नौ लोगों पर केस दर्ज किया गया है और सभी को जेल भेजा जा चुका है।
घटना की सूचना मिलते ही नाराहट पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं क्लीनर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
महिला तीन अगस्त को हुई थी लापता। रियल एस्टेट कंपनी में काम करती थी।पैसों के चलते मालिक से था विवाद।
सीबीआई की दो टीमें शुक्रवार पीड़िता व उसके चाचा के खिलाफ दर्ज मामलों की भी जांच करती रही। विधायक के गांव में स्थित वीरेन्द्र सिंह शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में टीम सबसे ज्यादा देर तक रही।
घाटमपुर क्षेत्र में अजगर बड़ी मात्रा में है। हाल ही में खेत में काम कर रही एक महिला के ऊपर 9 फीट लम्बे अजगर ने हमला बोल दिया। दोनों गावों में रहस्मयी ढंग से बकरियों के गायब होने का किस्सा भी बहुत पुराना है।
पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर अकसर उंगलियां उठती रहती हैं। लेकिन यहां मामला एकदम उलट है। एक शख्स ने पुलिस विभाग की तारीफ में एक ऐसा लिफाफा भेजा, जिसे खोलने के बाद पुलिस अफसर भी अपने इमोशन छुपा नहीं सके।
किसी भी धर्म का कोई भी तीज-त्यौहार या पर्व हो, लोग सेल्फी या फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगे हैं। लेकिन बकरीद पर कुर्बानी की फोटो डरावनी साबित हो सकती हैं। लखनऊ के एक मौलाना ने ऐसी चेतावनी दी है।
पहले इस गांव में कोई पुलिस चौकी नहीं हुआ करती थी। बेहमई काण्ड के बाद यहां रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बनी थी। 14 फरवरी 1981 को तो पूरा गांव पुलिस की छावनी बन गया था। जहां पुलिस भी आने से घबराया करती थी।
करीब डेढ़ घंटे बाद उसने 22 लोगों को लाइन में खड़ा किया और सबको गोली मार दी। किसी को 2 गोली तो किसी को 4 गोलियां मारी गई थी।
यूपी में एक हिस्ट्रीशीटर और पुलिसवाली के लवमैरिज ने डिपार्टमेंट में हड़कंप मचा दिया है। IG ने इस लव स्टोरी पर इंक्वायरी बैठा दी है। उल्लेखनीय है कि कांस्टेबल पायल ने हिस्ट्रीशीटर राहुल ठसराना से लवमैरिज की ली है। राहुल एक इनामी शॉर्पशूटर रहा है।