सार
पेट्रोल डीजल के दाम मेंं फिर बदलाव देखने को मिला है। हालांकि दाम में परिवर्तन से कुछ राज्यों में पेट्रोल डीजल सस्ता हुआ है तो कुछ राज्यों में कीमतें बढ़ गई हैं। कुछ राज्यों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।
नई दिल्ली। पेट्रोल डीजल की नई कीमतें जारी कर दी गई हैं। इससे कुछ राज्यों के लोगों को राहत मिली है तो कुछ प्रदेश में लोगों की चिंता बढ़ गई है। तेल कंपनियों की ओर से जारी रेट में राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में किसी को कुछ खास राहत नहीं मिली है।
कुछ राज्यों में नहीं बढ़े दाम
देश के कई राज्य ऐसे भी हैं जिनपर पेट्रोल डीजल के दाम में बदलाव का कोई फर्क नहीं पड़ा है। यहां दाम पहले की तरह ही स्थिर बने हुए हैं। ऐसे में पेट्रोल-डीजल के दाम में परिवर्तन से न उन्हें कोई राहत मिली है और न ही कीमतें बढ़ने कोई परेशानी हुई है।
इन राज्यों में कम हुए दाम
पेट्रोल डीजल के नए रेट के मुताबिक कुछ राज्यों को राहत मिली है। यहां पेट्रोल डीजल के दाम में गिरावट देखने को मिली है। इनमें कर्नाटक, पंजाब, तामिलनाडु और पश्चिम बंगाल में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है। हालांकि बहुत खास अंतर नहीं पड़ा है।
पढ़ें. योगी सरकार की घोषणा से किसानों के चेहरे खिले, गन्ने की बिक्री पर मिलेगा अधिक मुनाफा
इन राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल
पेट्रोल डीजल के जारी किए गए नए रेट ने कुछ राज्यों के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। यहां पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ गए हैं। इन राज्यों में महाराष्ट्र, केरल, ओडिशा, तेलंगाना और यूपी शामिल है। नया पेट्रोल-डीजल रेट चेक करने के बाद ही गाड़ी में पेट्रोल भरवाएं।
मेट्रो सिटीज में पेट्रोल-डीजल रेट
देश के महानगरों में पेट्रोल डीजल के रेट की बात करें तो नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 89.62 रुपये लीटर है। जबकि मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये लीटर और डीजल 94.24 रुपये लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर है।