- Home
- States
- Uttar Pradesh
- पीएम मोदी बोले-यूपी ने डंके की चोट पर खुद को साबित किया, देखें UP GIS 2023 की Photos
पीएम मोदी बोले-यूपी ने डंके की चोट पर खुद को साबित किया, देखें UP GIS 2023 की Photos
- FB
- TW
- Linkdin
लखनऊ: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान पीएम मोदी ने यूपी में बीते 6 साल की विकास यात्रा का जिक्र मंच से किया। उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन के बाद यूपी को नई पहचान हासिल हुई है। पहले लोग यहां निराश हो चुके थे लेकिन अभ यूपी की पहचान गुड गर्वर्नेंस से हो रही है। पीएम मोदी ने कहा कि यूपी पहले बीमारू राज्य कहलाता था। सभी लोग उम्मीद छोड़ चुके थे। लेकिन बीते 5-6 सालों में यूपी में नई पहचान हासिल की और खुद को डंके की चोट पर बेहतर साबित किया।
पीएम मोदी ने कहा कि जल्द ही यूपी उस इकलौते राज्य के रूप में भी जाना जाएगा जहां पर 5 अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट हैं। आज के समय में यूपी एक आशा... एक उम्मीद बनकर सामने आ रहा है। एक तरफ डबल इंजन की सरकार की इरादा है तो दूसरी ओर संभावनाओं से भरा हुआ उत्तर प्रदेश। इससे बेहतर साझेदारी हो ही नहीं सकती है।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी का मतलब पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और आज दुनिया भारत को आशा और संभावना की दृष्टि से देख रही है। पहले संसाधन होने के बावजूद लोग यहां आने से हिचकते थे। लेकिन अब सोच बदल रही है। नेतृत्व बदलने के बाद लोगों को भरोसा हुआ है और देश बदल रहा है।
समिट के दौरान सीएम योगी ने कहा कि यूपी में निवेश के लिए 18643 एमओयू साइन किए गए हैं। इससे प्रदेश में 32.92 लाख करोड़ रुपए के निवेश का रास्ता खुला है। इससे 92 लाख 50 हजार से अधिक नौकरी और रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्वी क्षेत्र के लिए 9 लाख 55 हजार करोड़ रुपए के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। बुंदेलखंड के लिए 4 लाख 28 हजार करोड़ निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए है।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए उद्योगपति मुकेश अंबानी ने यूपी में 75 हजार करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया है। इस निवेश के बाद 1 लाख नए रोजगार उत्पन्न होंगे। इसी के साथ उन्होंने कहा कि 2023 के अंत तक यूपी के गांव-गांव में जियो 5जी सुविधा का लाभ पहुंच जाएगा। रिलायंस प्रदेश में अक्षय ऊर्जा परियोजना के तहत 10GW की रिन्यूबल एनर्जी क्षमता को स्थापित करेगा। इसी के साथ कंपनी यूपी में बायो गैस एनर्जी बिजनेस भी करेगी।
आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम ने पीएम मोदी की यूपी+योगी= बहुत है उपयोगी की बात को दोहराया। उन्होंने कहा कि यूपी में उनकी कंपनी के 7 से अधिक बिजनेस हैं। यहां वह 25 हजार करोड़ निवेश करेंगे। टाटा संस के एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि यूपी में विकास की बहुत संभावनाएं है। कृषि के क्षेत्र में प्रदेश पहले ही खुद को साबित कर चुका है। वह ग्रामीण और शहरी विकास को बढ़ावा देंगे और यूपी की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में योगदाने देंगे।