PM Modi Speech In Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला और लखपति दीदी योजना सहित कई योजनाओं का ज़िक्र किया। गरीबों के बैंक खाते और महिला सशक्तिकरण पर भी दिया जोर।

PM Kashi Visit Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे, तो माहौल सिर्फ स्वागत का नहीं बल्कि आत्मविश्वास और संदेश देने का भी था। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने जहां भारत की सुरक्षा नीति की सख्ती को रेखांकित किया, वहीं कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर सीधे निशाने साधे। उन्होंने अपने भाषण में न सिर्फ देश की सुरक्षा को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता जाहिर की, बल्कि महिलाओं और गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का भी उल्लेख किया।

ऑपरेशन सिंदूर पर क्यों गरजे पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की संप्रभुता और ताकत का स्पष्ट संदेश है। उन्होंने सवाल किया कि जब भारत की सेना आतंकवादियों को उनके अड्डों में घुसकर खत्म कर रही है, तब कुछ लोग इस पर नाराज़ क्यों हैं? मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि "कांग्रेस और उनके सहयोगी इस बात को पचा नहीं पा रहे कि भारत ने आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया।"

यह भी पढ़ें: हर घंटे बढ़ रहा खतरा! क्या डूब जाएगा भदोही का तटीय इलाका? प्रशासन अलर्ट

उन्होंने जनता से भावनात्मक अपील करते हुए पूछा – "क्या आपको ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व है या नहीं?" और कांग्रेस के "तमाशा" वाले बयान की आलोचना करते हुए कहा, "सिंदूर तमाशा कैसे हो सकता है?"

"आतंकियों को मारने से पहले सपा से पूछें क्या?"

 प्रधानमंत्री का यह बयान खासा तीखा रहा, जब उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "क्या आतंकियों को मारने से पहले सपा को फोन कर पूछना चाहिए?"यह बयान सीधे समाजवादी पार्टी को लेकर था, और इसमें स्पष्ट संकेत था कि मोदी अब 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में हैं।

गरीबों को बैंकिंग से जोड़ने की बड़ी पहल

पीएम मोदी ने जनता को बताया कि देश में अब तक 55 करोड़ से अधिक बैंक खाते खोले जा चुके हैं, जिनमें से कई उन लोगों के हैं जिन्होंने पहले कभी बैंक की दहलीज नहीं देखी थी। उन्होंने कहा कि अब बैंक खुद कैंप लगाकर जनता के दरवाजे पर पहुंच रहे हैं, ताकि केवाईसी जैसी जरूरी प्रक्रिया भी आसान हो सके।

"तीन करोड़ लखपति दीदी बनेंगी, आधा लक्ष्य पूरा"

महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में चल रही 'लखपति दीदी' योजना का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि सरकार का लक्ष्य तीन करोड़ महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, जिनमें से अब तक 1.5 करोड़ महिलाएं 'लखपति दीदी' बन चुकी हैं। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि ये आंकड़े सुनकर सपा वाले तो साइकिल लेकर भाग जाएंगे।

यह भी पढ़ें: PM Modi Varanasi Visit : वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी ने दिखाई विकास की झलक, दिव्यांगों को दिए अनोखे उपकरण