सार

लखनऊ के पास टमाटर से लदा ट्रक पलटने से पुलिस के लिए मुसीबत खड़ी हो गई। ₹100 प्रति किलो की कीमत वाले टमाटर की चोरी रोकने के लिए पुलिस ने पूरी रात रखवाली की।

आजकल भारत में हाईवे पर गाड़ियाँ तेज़ रफ़्तार से चलती हैं, जिससे दुर्घटनाएँ भी बढ़ रही हैं। उत्तर प्रदेश के लखनऊ के पास हाईवे पर एक ऐसी ही घटना घटी, जहाँ पुलिस के लिए मुसीबत खड़ी हो गई। 18 टन टमाटर से लदा एक ट्रक पलट गया। उत्तर भारत में टमाटर की कीमत ₹100 प्रति किलो होने के कारण पुलिस की चिंता बढ़ गई। 

चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए, यूपी पुलिस ने ट्रक और टमाटर की पूरी रात रखवाली की। कानपुर के पास रात 10 बजे के आसपास यह हादसा हुआ। खबरों के मुताबिक, इस दौरान स्कूटर से गुज़र रही सोनल नाम की महिला घायल हो गई, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रक ड्राइवर अर्जुन ने बताया कि वह बैंगलोर से दिल्ली टमाटर ले जा रहा था। 

 

 

रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्जुन ने बताया कि सड़क पर एक गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक पलट गया। किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन ड्राइवर के साथी को हल्की चोटें आईं। सड़क पर बिखरे टमाटर की चोरी होने की आशंका के चलते, यूपी पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और टमाटर की सुरक्षा में तैनात हो गई। सोशल मीडिया पर पुलिस की इस कार्रवाई की खूब तारीफ हुई, जब सड़क पर बिखरे टमाटर की रखवाली करते पुलिस का वीडियो वायरल हुआ।