सार
उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के चौथे बेटे अहजम की इंट्री होती दिख रही है। वकील सौलत हनीफ के बयान से हुए खुलासे के बाद यह मामला सामने आया है। दरअसल, जिस फेसटाइम एप के जरिए वह असद, अतीक, अशरफ और शाइस्ता से बातें करता था।
प्रयागराज (Prayagraj News): उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के चौथे बेटे अहजम की इंट्री होती दिख रही है। वकील सौलत हनीफ के बयान से हुए खुलासे के बाद यह मामला सामने आया है। दरअसल, जिस फेसटाइम एप के जरिए वह असद, अतीक, अशरफ और शाइस्ता से बातें करता था। उस आईडी का कनेक्शन अहजम से पाया जा रहा है। हालांकि इसको लेकर पड़ताल की जा रही है।
सूत्रों की मानें तो वकील सौलत के घर बरामद फोन में से एक आईफोन भी था। उसकी गहनता से पड़ताल की गई तो फेसटाइम आईडी का पता चला था। सामने आया कि सौलत फेसटाइम एप का इस्तेमाल कर माफिया अतीक और उसके परिवार के सम्पर्क में रहता था।
फेसटाइम आईडी के इंटरेस्टिंग नाम
सौलत की फेसटाइम एप की जांच में सामने आया कि उसकी अतीक, अशरफ और असद से बात होती थी। उनकी आईडी के नाम भी इंटरेस्टिंग रखे गए थे। अतीक की bade006@icloud.com, अशरफ की chote007@icloud.com और सौलत की advo10@icloud.com आईडी का पता चला। एक और आईडी का पता चला जो thakur008@icloud.com के नाम से बनी थी। पुलिस ने सौलत को बीते 3 अप्रैल को रिमांड पर लिया था।
अहजम की आईडी से कौन करता था बात?
पूछताछ में पता चला कि thakur008@icloud.com नाम की आईडी अतीक के नाबालिग बेटे अहजम की है। वकील ने पुलिस को जो बयान दिया है, उसके अनुसार वह लोग इन्हीं आईडी के जरिए बात करते थे। ऐसे में बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिरकार अहजम की आईडी से कौन बात करता था। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक दो बच्चे लावारिस हालत में घूमते मिले थे। उन्हें राजरूपपुर स्थित बाल गृह में रखा गया है। यह अतीक के नाबालिग बेटे अहजम और अबान हैं। अहजम की उम्र 17.5 वर्ष और अबान 15 साल का है।