सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 नवंबर को श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर जाकर पूजा-अर्चन किया। मंदिर को फूलों से सजाया गया था। वह कृष्ण जन्मभूमि आने वाले पहले प्रधानमंत्री बने।

मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 नवंबर को श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर जाकर पूजा-अर्चन किया। मंदिर को फूलों से सजाया गया था। वह कृष्ण जन्मभूमि आने वाले पहले प्रधानमंत्री बने। पीएम करीब तीन घंटा मथुरा में मौजूद रहे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी आगवानी की। मथुरा में पीएम का भव्य स्वागत किया गया।पीएम के आगमन को देखते हुए श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर को लाइटिंग और फूलों से सजाया गया था।

माना जा रहा है कि अयोध्या और काशी के बाद अब पीएम का फोकस मथुरा पर है। पीएम के आने को लेकर मथुरा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। चार हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया। पीएम का यह दौरा ऐसे समय में हो हुआ, जब 21 नवंबर 2023 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बांके बिहारी मंदिर के कॉरिडोर के निर्माण को हरी झंडी दे दी। इस आदेश के बाद अब इस कॉरिडोर के रास्ते में आने वाले अतिक्रमण को हटाने का रास्ता साफ हो गया है।

ब्रज राज उत्सव में शामिल हुए नरेंद्र मोदी
मथुरा आने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन किए। इसके बाद वह ब्रज राज उत्सव गए। पीएम शाम 4 बजे तक मथुरा पहुंचे और लगभग 6.15 बजे वापस लौट गए। वह मथुरा में संत मीराबाई की 525वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें- PM के हमशक्ल ने किया गरबा, लोग समझे किसी ने बना दिया डीपफेक वीडियो, सामने आई सच्चाई

पीएम मोदी ब्रज राज उत्सव में करीब 40 मिनट तक लोगों को संबोधित किया। पीएम मीराबाई की जयंती पर सांसद हेमा मालिनी द्वारा अपने ग्रुप के साथ दी गई नाट्य प्रस्तुति को भी देखा। रेलवे ग्राउंड में चल रहे ब्रजराज मेला महोत्सव में मोदी की सुरक्षा को लेकर आसपास के घरों की छतों पर स्नाइपर तैनात किए गए।

यह भी पढ़ें- G20 virtual Summit: इजरायल-हमास जंग पर बोले पीएम मोदी क्षेत्रीय रूप न ले लड़ाई, बंधकों की रिहाई का स्वागत