सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रोड शो किया। उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रोड शो किया। इस दौान पीएम की एक झलक पाने के लिए सड़क पर जन सैलाब उमड़ा। सड़क के दोनों किनारों से लेकर छत और बालकनी तक, हर जगह लोग ही लोग थे। लोग मोदी..मोदी.. के नारे लगा रहे थे। जिस सड़क से रोड शो गुजरा वहां भीड़ ही भीड़ दिखी। पूरे इलाके को भाजपा के बैनर और झंडों से पाट दिया गया था।
रोड शो के लिए बनाए गए रथ पर नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। भाजपा उम्मीदवार अतुल गर्ग और केंद्रीय मंत्री एवं मौजूदा सांसद वीके सिंह भी पीएम के साथ रहे। करीब 1.5 किलोमीटर लंबा रोड शो करने में पीएम को करीब 1 घंटा लग गया।
रोड शो के दौरान लोगों ने फूलों की बारिश कर नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री अपने हाथ में भाजपा का चुनाव चिह्न कमल लिए हुए थे। रोड शो में महिलाओं की भागीदारी भी खूब दिखी। बड़ी संख्या में महिलाएं पीएम मोदी का स्वागत करने आईं थीं। पीएम के रोड शो को लेकर सुरक्षा के बेहद पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सड़क के दोनों किनारे बैरिकेडिंग की गई ताकि कोई पीएम के वाहन के सामने या बेहद पास नहीं आ सके। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था।
सहारनपुर और अजमेर में पीएम ने की जनसभा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार अभियान चला रहे हैं। शनिवार को उन्होंने पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और बाद में राजस्थान के अजमेर में जनसभा को संबोधित किया। अपनी सभाओं में नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के घोषणापत्र में झलकती है मुस्लिम लीग की छाप, बचे-खुचे हिस्से में वामपंथी हावी: PM
उन्होंने शुक्रवार को कांग्रेस द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में आजादी के बाद के मुस्लिम लीग की झलक दिख रही है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने जारी किया झूठ का पुलिंदा, हर पन्ने से आ रही भारत के टुकड़े करने की बू: नरेंद्र मोदी