सार
पीएम नरेंद्र मोदी स्वर्वेद मंदिर पहुंचे हैं। वह आज वाराणसी में 20 हजार करोड़ की 37 परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। पीएम वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की यात्रा पर हैं। सोमवार को उनकी यात्रा का दूसरा दिन है। पीएम वाराणसी के उमराहा में बने स्वर्वेद महामंदिर पहुंचे हैं। उन्होंने मंदिर का उद्घाटन किया। पीएम ने मंदिर में मौजूद भक्तों को संबोधित किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम के साथ मौजूद हैं।
पीएम ने कहा, "भारत सदियों तक विश्व के लिए आर्थिक समृद्धि और भौतिक विकास का उदाहरण रहा है। भारत ने कभी भौतिक उन्नति को भौगोलिक विस्तार और शोषण का माध्यम नहीं बनने दिया। भौतिक प्रगति के लिए भी हमने आध्यात्मिक और मानवीय प्रतीकों की रचना की।"
उन्होंने कहा, "गुलामी के कालखंड में जिन अत्याचारियों ने भारत को कमजोर करने का प्रयास किया उन्होंने सबसे पहले हमारे प्रतीकों को ही निशाना बनाया। आजादी के बाद इन सांस्कृतिक प्रतीकों का पुनर्निर्माण आवश्यक था। अगर हम अपनी सांस्कृतिक पहचान को सम्मान देते तो देश के भीतर एकजुटता और आत्मसम्मान का भाव मजबूत होता, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ। आजादी के बाद सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण तक का विरोध किया गया था और ये सोच दशकों तक देश पर हावी रही।"
गुलामी की मानसिकता से मुक्ति पा रहा देश
नरेंद्र मोदी ने कहा, "आजादी के 7 दशक बाद आज समय का चक्र एक बार फिर घुमा है। देश अब लालकिले से गुलामी की मानसिकता से मुक्ति और अपनी विरासत पर गर्व की घोषणा कर रहा है। जो काम सोमनाथ से शुरू हुआ था वो अब एक अभियान बन गया है। आज काशी में विश्वनाथ धाम की भव्यता भारत के अविनाशी वैभव की गाथा गा रही है। आज महाकाल महालोक हमारी अमरता का प्रमाण दे रहा है। आज केदारनाथ धाम भी विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।"
पीएम मोदी ने की लोगों से अपील, लें ये 9 संकल्प
1- पानी की बूंद-बूंद बचाइए और जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करिए।
2- गांव-गांव जाकर लोगों को डिजिटल लेन देन के प्रति जागरूक करिए।
3- अपने गांव, शहर, मोहल्ले को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने के लिए काम करिए।
4- जितना हो सके आप लोकल को, स्थानीय प्रोडक्ट को प्रमोट करिए, मेड इन इंडिया उत्पादों का ही प्रयोग कीजिये।
5- जितना हो सके, पहले अपने देश को देखिए, अपने देश में घूमिए।
6- प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करिए।
7- मिलेट्स यानी श्री अन्न को अपने जीवन में शामिल करिए, इसका खूब प्रचार-प्रसार करिए।
8- फिटनेस योग हो, स्पोर्ट्स हो, उसे भी अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाइए।
9- कम से कम एक गरीब परिवार का संबल बनिए, उसकी मदद कीजिए। ये भारत में गरीबी दूर करने के लिए जरूरी है।
इन रेल परियोजनाओं का पीएम करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री करीब 10,900 करोड़ रुपए की लागत से बने न्यू पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर-न्यू भाऊपुर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। वह बलिया-गाजीपुर सिटी रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना और इंदारा-दोहरीघाट रेल लाइन गेज परिवर्तन परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे।
पीएम मोदी वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, दोहरीघाट-मऊ मेमू ट्रेन और लॉन्ग हॉल मालगाड़ियों की एक जोड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे। वह बनारस लोकोमोटिव वर्क्स द्वारा बनाए गए 10,000वें लोकोमोटिव को भी हरी झंडी दिखाएंगे। नरेंद्र मोदी स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पर्यटकों को जानकारी देने के लिए बनाए गए वेबसाइट और यूनिफाइड टूरिस्ट पास सिस्टम का शुभारंभ करेंगे।
यह भी पढ़ें- काशी तमिल संगमम 2.0 का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, प्रधानमंत्री के भाषण का AI ने किया तमिल अनुवाद
रविवार को प्रधानमंत्री ने नमो घाट पर काशी तमिल संगमम के दूसरे चरण का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि काशी और तमिलनाडु के बीच संबंध भावनात्मक होने के साथ-साथ रचनात्मक भी हैं। काशी तमिल संगमम एक ऐसा मंच बन गया है जिसने दोनों क्षेत्रों में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों को एक-दूसरे के साथ बातचीत करने की अनुमति दी है।