सार

एएमयू में स्वरा भास्कर और फहद के दावतनामे का विरोध छात्रों की ओर से किया जा रहा है। उनका कहना है कि एएमयू में टुकड़े-टुकड़े गैंग के लिए कोई भी जगह नहीं है। एएमयू और जिला प्रशासन को इस आयोजन को रोकना चाहिए।

अलीगढ़: फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर, सपा नेता और एएमयू के पूर्व छात्र फहद के दावतनामे को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। छात्रसंत्र के पूर्व उपाध्यक्ष ने इसका विरोध किया है। छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष नदीम अंसारी ने कहा कि माहौल खराब करने का प्रयास है। एएमयू में पहले कभी भी इस तरह के दावतनामे का आयोजन नहीं किया गया। वह स्वरा भास्कर और फहद की शादी की दावत को एएमयू में नहीं होने देंगे। जो भी लोग इस आयोजन को करना चाह रहे हैं या जो इससे सहमत हैं वो निजी स्थान पर यह कार्यक्रम करें। एएमयू के अंदर टुकड़े-टुकड़े गैंग के लिए कोई भी जगह नहीं है।

19 मार्च के वलीमा के बाद तय होगी तारीख

पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा कि वह एएमयू में नकारात्मक विचारधारा को पनपने नहीं देंगे। जितने भी पूर्व छात्रों ने अभी तक शादी की है क्या सभी को बुलाकर इसी तरह के आयोजन किए जाएंगे। पूर्व उपाध्यक्ष ने इस मामले का तत्काल संज्ञान लेने के लिए एएमयू और जिला प्रशासन से अपील की है। गौरतलब है कि सपा नेता और एएमयू के पूर्व छात्र फहद और फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर की शादी पर एएमयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन ने कैंपस में ही शादी की घोषणा की थी। पूर्व अध्यक्ष हसन की ओर से बताया गया था कि 19 मार्च को बरेली में वलीमा है और उसके बाद की तिथि तय होने पर दावत की जाएगी।

दो गुटों ने बंटे नजर आ रहे छात्र

आपको बता दें कि फहद बरेली के बहेड़ी के रहने वाले हैं। उन्होंने 2013 में एएमयू से बीकॉम किया था। उसके बाद उन्होंने मुंबई से पोस्ट ग्रेजुएशन किया। वह महाराष्ट्र के सपा युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। फहद के एएमयू के पूर्व छात्र होने पर ही कुछ लोगों के द्वारा इस तरह के दावतनामे को लेकर दावे किए जा रहे हैं। हालांकि इस दावतनामे को लेकर छात्र ही दो गुटों में बंटे हुए नजर आ रहे हैं।

UP Budget Session: सदन में गूंजे 'राज्यपाल वापस जाओ' के नारे, अखिलेश बोले- बुलडोजर लेकर घूम रहे इन्वेस्टमेंट कहां से आएगा