सार

उत्तर प्रदेश में आज राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections 2024) के लिए मतदान होगा। इस बीच समाजवादी पार्टी में सेंधमारी की खबर है। पार्टी के आठ विधायक क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections 2024) के लिए मंगलवार को मतदान होने वाला है। इससे पहले पूर्व सीएम अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) में सेंधमारी की खबर है। सपा को अपने 8 विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग किए जाने का डर सता रहा है। चुनाव से पहले सोमवार की रात पार्टी द्वारा बुलाई गई एक अहम बैठक में आठ विधायक उपस्थित नहीं हुए।

मतदान से पहले अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए समाजवादी पार्टी ने सोमवार की रात अपने विधायकों के लिए रात्रिभोज बैठक रखा। इसमें राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, महराजी प्रजापति, विनोद चतुर्वेदी, राकेश पांडे, मनोज कुमार पांडे, पूजा पाल और पल्लवी पटेल शामिल नहीं हुए।

समाजवादी पार्टी ने तीन उम्मीदवारों को दिया है टिकट

राज्यसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से तीन उम्मीदवारों सांसद जया बच्चन, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन और दलित नेता रामजी लाल सुमन ने नामांकन दाखिल किया है। ऐसी जानकारी मिल रही है कि उम्मीदवारों के नाम से समाजवादी पार्टी के कुछ सदस्य खुश नहीं हैं। कुछ नेताओं को जया बच्चन और आलोक रंजन को टिकट दिए जाने पर आपत्ति है। इसे PDA को बढ़ावा देने वाला नहीं बताया जा रहा है। PDA शब्द सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गढ़ा है। इसमें P का मतलब पिछड़े, D का मतलब दलित और A का मतलब अल्पसंख्यक है। सुमन जाटव जाति से हैं, लेकिन बच्चन और रंजन कायस्थ समाज से हैं।

अपना दल (कामेरावाड़ी) की नेता पल्लवी पटेल 2022 में चुनाव समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीती थीं। उन्होंने घोषणा की है कि वह जया बच्चन और आलोक रंजन के लिए मतदान नहीं करेंगी। ये PDA का हिस्सा नहीं हैं।

उत्तर प्रदेश में खाली हुई हैं राज्यसभा की 10 सीटें

बता दें कि उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटें खाली हुईं हैं। भाजपा ने 8 और समाजवादी पार्टी ने 3 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। समाजवादी पार्टी के पास 108 विधायक हैं। वहीं, उसके सहयोगी कांग्रेस के पास दो विधायक हैं। यूपी में विधायकों की कुल संख्या 403 है। राज्यसभा चुनाव में एक प्रत्याशी की जीत के लिए कम के कम 37 विधायकों के वोट चाहिए।

असंतुष्ट पार्टी सदस्यों को शांत करने और किसी उम्मीदवार को दूसरे से अधिक महत्व देने के आरोप से बचने के लिए समाजवादी पार्टी ने प्रत्येक उम्मीदवार को 37 वोट बांटे हैं। सपा के दो विधायक इरफान सोलंकी और रमाकांत यादव जेल में हैं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के विधायक अब्बास अंसारी भी जेल में हैं। ये तीन विधायक वोट डाल पाएंगे या नहीं, इसे लेकर सवाल है।

यह भी पढ़ें- केरल में INDIA के घटक सीपीआई ने राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड और शशि थरूर के तिरुवनंतपुरम में उतारे प्रत्याशी

क्रॉस वोटिंग होने पर ही भाजपा के आठवें उम्मीदवार को मिलेगी जीत

भाजपा ने आठ उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। पार्टी के विधायकों की संख्या 252 है। भाजपा की सहयोगी पार्टियों के विधायकों की संख्या 34 है। भाजपा के सात उम्मीदवार तो आसानी से जीत सकते हैं, लेकिन एक उम्मीदवार के लिए आठ वोट कम पड़ रहे हैं। भाजपा का आठवां उम्मीदवार तभी चुनाव जीत पाएगा जब विपक्षी पार्टियों के विधायक क्रॉस वोटिंग करें।