सार
लखनऊ की राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी के होस्टल में 19 वर्षीय छात्रा अनिका रस्तोगी की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है। वह एनआईए में आईजी के पद पर तैनात एक आईपीएस अधिकारी की बेटी थी। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
लखनऊ (उत्तर प्रदेश). लखनऊ की राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी में अचानक एक स्टूडेंट की संदिग्ध हालातों में मौत से हड़कंप मच गया है। शनिवार को छात्रा होस्टल के फर्स पर बेसुध हालत में पड़ी मिली थी। जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन आज डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। लड़की की मौत की वजह का तो अभी पता नहीं चला है। सच्चाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ सकेगी।
IPS की बेटी थी 19 वर्षीय अनिका रस्तोगी
दरअसल, मृतका की पहचान 19 वर्षीय अनिका रस्तोगी के रूप में हुई है, जो कि एक आईपीएस अधिकारी की बेटी थी। पिता एनआईए में आईजी के पद पर तैनात हैं। अनिका लॉ यूनिवर्सिटी में एलएलबी थर्ड ईयर की छात्रा थी। वह राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के होस्टल में रहती थी।
अनिका ने मौत से पहले की क्लाइंट काउंसिलिंग
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि अनिका ने शनिवार को छात्रों के साथ क्लाइंट काउंसिलिंग में हिस्सा लिया और उसके बाद वह डिनर करके रात करीब 9 बजे हॉस्टल में अपने कमरे में सोने के लिए चली गई। लेकिन जब एक घंट बाद 10 बजे उसकी रूम मेट यानि दोस्त कमरे में पहुंची तो दरवाजा अंदर से लॉक था। उसने आवाज लगाई, फोन किया, लेकिन कोई जबाव नहीं आया। हॉस्टल के अन्य लड़कियां मौके पर पहुंची और खिड़की के सहारे दरवाजा खोला गया। तो सामने फर्श पर अनिका रस्तोगी बेहोशी की हालत में पड़ी थी।
लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने बताई मौत की यह वजह
वहीं इस पूरे मामले में हॉस्टल की तरफ से भी बयान सामने आया है। लॉ यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता शशांक शेखर ने बताया कि शुरूआती जांच में ऐसा लग रहा है जैसे अनिका की मौत की वजह कॉर्डियक अरेस्ट हो सकती है। बाकी का सच रिपोर्ट के आने के बाद ही पता लगेगा। अनिका IPS संतोष रस्तोगी अभी NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) में दिल्ली में IG के पद पर तैनात हैं। वह खबर लगते ही परिवार के साथ लखनऊ पहुंच गए हैं।