सार

अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होना है। ऐसे में सरकार ने घोषणा की है जिन लोगों को राम मंदिर का न्यौता भेजा गया है सभी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद लौटते समय रिटर्न गिफ्ट दिया जाएगा। 

अयोध्या। अयोध्या नगरी सज रही है। 500 सालों के इंतजार के बाद आखिरकार रामलला अपने मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। यहां 22 जनवरी  राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। इसमें देश भर की विशिष्ट हस्तियां भी उपस्थित रहेंगी और इस महाअनुष्ठान की साक्षी बनेंगी। इस दौरान आमंत्रित किए गए सभी अतिथियों को रिटर्न गिफ्ट भी दिया जाएगा। इस गिफ्ट में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से चुनी गई विशेष वस्तुएं होंगी। 

जाने क्या होगा रिटर्न गिफ्ट में
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में सरकार की ओर से आमंत्रित सभी अतिथियों को लौटते वक्त उपहार दिया जाएगा। इस रिटर्न गिफ्ट में एक कांच की छोटी बोतल में मंदिर परिसर की मिट्टी होगी। इसके अलावा उपहार के पैकेट में श्रीराम की तस्वीर वाला सिक्का होगा। यही नहीं रामनामी भगवा वस्त्र , भगवान राम और राम मंदिर की तस्वीर के साथ ही एक पुस्तिका भी मिलेगी।

पढ़ें राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा: सीएम शिंदे का महाराष्ट्र के कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान, जानें क्या?

खास लड्डू भी दिया जाएगा पैकेट में
ट्रस्ट की ओर से बनवाए गए आधा किलो के विशेष लड्डू के पैकेट भी अतिथियों को दिए जाएंगे जो 30 तक रखने पर भी खराब नहीं होंगे। ये लड्डू गाय के घी, चीनी, बेसन और सूखे मेवे से तैयार किए गए होंगे। इस लड्डू के बनाने में तेल या रिफाइंड का प्रयोग नहीं किया गया होगा। 

22 जनवरी को रूट डायवर्जन
22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आएंगे। ऐसे में लोगों को केवल बिड़ला धर्मशाला और राम पथ तक आवाजाही की अनुमति दी जाएगी। केवल फुटपाथ और पैदल मार्गों पर ही पैदल यात्रियों के आने-जाने की अनुमति रहेगी। राम जन्मभूमि पथ पर आमंत्रित अतिथियों और नामित स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों को ही अंदर जाने की अनुमति होगी।