सार
सपा ने मिर्जापुर से बीजेपी के सांसद रमेश बिंद को प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया है। रमेश बिंद, भदोही से बीजेपी के सांसद हैं। सपा ने रॉबर्ट्सगंज से भी प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है।
Lok Sabha Election 2024: पूर्वांचल की दो और सीटों पर समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। दोनों सीटों पर अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल के प्रत्याशी एनडीए से चुनाव मैदान में हैं। सपा ने मिर्जापुर से बीजेपी के सांसद रमेश बिंद को प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया है। रमेश बिंद, भदोही से बीजेपी के सांसद हैं। सपा ने रॉबर्ट्सगंज से भी प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है।
कहां से किसको मिला टिकट
समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर से रमेश बिंद को प्रत्याशी बनाया है। पहले यहां राजेंद्र बिंद को प्रत्याशी बनाया गया था लेकिन सांसद रमेश बिंद के सपा ज्वाइन करने के बाद उन पर भरोसा जताते हुए सपा प्रमुख ने प्रत्याशी बनाया है। रमेश बिंद भदोही से बीजेपी के सांसद हैं। अब उनका मिर्जापुर में मुकाबला अपना दल की अनुप्रिया पटेल से होगा। अनुप्रिया पटेल वर्तमान में यहां से सांसद हैं।
रॉबर्ट्सगंज से समाजवादी पार्टी ने छोटेलाल खरवार पर दांव लगाया है। छोटेलाल खरवार का मुकाबला यहां अनु्प्रिया पटेल वाले अपना दल की रिंकी कोल से होगी। रिंकी कोल, निवर्तमान सांसद पकौड़ी लाल कौल की बहु हैं। रिंकी कोल, अभी मिर्जापुर की छानबे सीट से विधायक हैं। उनके पति राहुल कोल के निधन के बाद रिंकी यहां विधायक बनीं। राहुल कोल, इस सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं।
अंतिम चरण में पूर्वांचल की इन सीटों पर होंगे चुनाव
रॉबर्ट्सगंज, मिर्जापुर के अलावा पूर्वांचल की कई सीटों पर अंतिम चरण में वोटिंग होगी। बनारस, गाजीपुर, चंदौली, बलिया, घोसी, सलेमपुर, बांसगांव, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया आदि सीटों पर अंतिम चरण यानी 1 जून को वोटिंग होगी। पूरे देश में हुए लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून को आएंगे। अंतिम चरण में एनडीए गठबंधन के कद्दावर नेताओं का लिटमस टेस्ट भी होने जा रहा है। यूपी में एनडीए की प्रमुख घटक दल अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल स्वयं ही चुनाव मैदान में हैं। बनारस से तीसरी बार पीएम मोदी चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी जीत का अंतर बढ़ाने के लिए पार्टी ने सारा जोर लगा दिया है। गोरखपुर मंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ है।
यह भी पढ़ें: