सार

Samajwadi Party leader Firoz Khan demand flower Shower: सपा नेता फिरोज खां ने ईद और अलविदा जुमा पर नमाजियों पर पुष्पवर्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार नहीं करती तो उन्हें खुद करने दिया जाए। प्रशासन ने जांच की बात कही है।

Firoz Khan's demand for EID : संभल में समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज खां ने एक नई मांग उठाकर राजनीति में हलचल मचा दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जिस तरह कांवड़ यात्रा और महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई गई, उसी तरह ईद और अलविदा जुमा की नमाज के दौरान भी नमाजियों पर पुष्पवर्षा की जानी चाहिए।

"अगर सरकार नहीं करेगी, तो हमें खुद करने की अनुमति दी जाए"

सपा नेता ने प्रशासन से यह भी कहा कि अगर सरकार इस पर पहल नहीं करती, तो मुस्लिम समाज को खुद हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा करने की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुसलमान पूरे महीने रोज़ा रखकर इबादत करता है और ईद की नमाज अदा करने के लिए दूर-दूर से ईदगाह में जमा होता है। ऐसे में प्रशासन को इस धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का माँ विंध्यवासिनी देवी मंदिर दौरा, लिया दिल खोलकर आशीर्वाद

फिरोज खां ने यह भी सवाल उठाया कि जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा और महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई थी, तो यही व्यवस्था मुस्लिम समाज के लिए क्यों नहीं हो सकती? उन्होंने कहा कि सभी धर्मों को समान सम्मान मिलना चाहिए और इस तरह के फैसले से कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए।

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, प्रशासन ने दिया जवाब

फिरोज खां ने अपनी मांग को लेकर एसडीएम वंदना मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। इस पर प्रशासन ने कहा कि पहले कभी इस तरह की मांग नहीं आई है और इसे लेकर जांच की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि मामला विचाराधीन है और आगे की कार्रवाई नियमानुसार होगी।

फिरोज खां की इस मांग ने राजनीतिक गलियारों में एक नई बहस छेड़ दी है। जहां कुछ लोग इसे धार्मिक समानता का मुद्दा बता रहे हैं, वहीं कुछ इसे सस्ती राजनीति करार दे रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि योगी सरकार इस पर क्या फैसला लेती है?

यह भी पढ़ें: Akhilesh Yadav ने बीजेपी को बताया ‘दुर्गंध का स्रोत’, केशव मौर्य का करारा जवाब!