सार

UP के शामली में एक अजीबोगरीब घटना घटी। यहा एक प्राइवेट बैंक में एक व्यक्ति ने आत्महत्या और हत्या की धमकी दी और 40 लाख रुपए लेकर चला गया। पता चलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अभी तक बैंक की ओर से कोई कंप्लेन नहीं की गई है।

शामली। UP के शामली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार को दोपहर के समय एक नकाबपोश व्यक्ति एक प्राईवेट बैंक के मैनेजर के केबिन में घुस गया। वो अपने साथ एक सुसाइड नोट और एक बैग लेकर आया था। उसने दावा किया कि उस पर 38.5 लाख रुपये का होम लोन बकाया है और उसकी संपत्ति नीलामी की कगार पर है। जिससे उसके बच्चे बेघर हो जाएंगे।

एक्सिस बैंक मैनेजर से 30 मिनट तक बात करता रहा लुटेरा

उस व्यक्ति ने एक्सिस बैंक मैनेजर से लगभग 30 मिनट तक लोन के संबंध में बातचीत की और फिर अचानक उसने 40 लाख रुपये की डिमांड रख दी। उसने धमकी दी कि अगर उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह या तो खुद को या बैंक मैनेजर को मार डालेगा। यह सुनकर मैनेजर ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए कैशियर को बुलाया और नकाबपोश को 40 लाख रुपये सौंप दिए। जिसके बाद वह परिसर से चला गया।

बैंक में मौजूद थे 25 लोग, फिर भी कोई कुछ नहीं कर पाया

घटना के समय एक्सिस बैंक की शाखा में 10-12 कर्मचारियों सहित करीब 25-26 लोग मौजूद थे। मैनेजर और कैशियर ने लुटेरे को बाहर निकाल लिया क्योंकि उसने मैनेजर की पीठ पर बंदूक तान दी थी। शामली के एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि यह घटना धीमानपुरा स्थित बैंक की मेन ब्रांच में हुई। हालांकि ब्रांच मैनेजर नमन जैन लुटेरे की पहचान नहीं कर सके और न ही उन्होंने हथियार देखा लेकिन बैंक के गार्ड ने बताया कि संदिग्ध के पास एक बंदूक थी।

पुलिस ने कहा आरोपी की तलाश में स्पेशल टीमें लगीं

एसपी ने कहा कि पुलिस की स्पेशल टीमें मामले की जांच कर रही हैं और सभी संभावित बिंदुओ पर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक बैंक से कोई रिटेन कंप्लेन नहीं आई है।

 

ये भी पढ़ें...

खेत की रखवाली कर रहे किसान पर आधी रात इस जानवर ने किया हमला,तलाश में जुटी टीमें

योगी सरकार का अलर्ट: त्योहारों में शांति का माहौल बनाए रखने के दिए निर्देश