सार
गोरखपुर। श्री गोरक्षनाथ मंदिर में शारदीय नवरात्र के पावन अवसर में चल रहा आदिशक्ति जगतजननी मां भगवती दुर्गा की उपासना का अनुष्ठान महानवमी तिथि पर शुक्रवार सायंकाल विधि विधान से पूर्ण हुआ। इस अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मंदिर के शक्तिपीठ में मां जगतजननी के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की आराधना कर लोक कल्याण की प्रार्थना की।
सनातनी मान्यताओं के अनुसार मां सिद्धिदात्री अपने भक्तों के सभी मनोरथ को पूर्ण करती हैं। शास्त्रों में उन्हें सिद्धि और मोक्ष की देवी माना जाता है। माता सिद्धिदात्री के भक्त के मन में कोई ऐसी कामना शेष नहीं रहती, जिसे वह पूर्ण करना चाहे। अर्थात माता उसकी सभी कामनाएं पूरी कर देती हैं। गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने विधि विधान से माता का पूजन करने के बाद आरती उतारी। क्षमा प्रार्थना के बाद प्रसाद वितरण के साथ उपासना पूरी हुई। इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ जी, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, एमएलसी डॉ धर्मेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, राकेश सिंह बघेल, ब्लॉक प्रमुख विशाल सिंह, अरुणेश शाही, रणजीत सिंह, जितेन्द्र बहादुर सिंह, अभय सिंह, नवनीत चौधरी सहित गोरखनाथ मंदिर के भक्तगण आरती में उपस्थित रहे।