सार
यूपी के आगरा में चादरपोशी और कव्वाली पर रोक लगाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल जारी है। इस बीच मौके पर पुलिस फोर्स की भी तैनाती कर दी गई है। बताया गया कि बिना अनुमति के कार्यक्रम हो रहा है।
आगरा: ताजमहल में मनाए जाने वाले उर्स के विरोध में भगवान शिव और पार्वती के रूप में भूख हड़ताल जारी है। भूख हड़ताल पर बैठे लोगों का कहना है कि ताजमहल वास्तव में तेजो महालय है। उसके अंदर बिना अनुमति के चादरपोशी और कव्वाली नहीं होनी चाहिए। जिस तरह से बिना अनुमति के यह आयोजन हो रहा है उसका विरोध किया जाना आवश्यक है। लोगों के भूख हड़ताल पर बैठने के बाद पुलिस भी एलर्ट मोड पर नजर आ रही है। मौके पर पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है।
आरटीआई से मिली कार्यक्रम की अनुमति न होने की सूचना
यह मामला ताजमहल के पास में प्रतापपुर चौराहे से सामने आ रहा है। यहां पर गुरुवार की सुबह भगवान शिव के रूप में जितेंद्र कुशवाहा और मां पार्वती के रूप में उषा वर्मा भूख हड़ताल पर बैठे। उन्होंने बताया कि आरटीआई के जरिए उन्हें सूचना मिली है कि ताजमहल के अंदर किसी चादर पोशी और कव्वाली कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई है। लिहाजा यह कार्यक्रम बिना अनुमति के हो रहा है और इस पर रोक लगाया जाना चाहिए। यह विरोध हिंदू महासभा के द्वारा किया जा रहा है।
मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की हुई तैनाती
इस कार्यक्रम के खिलाफ अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया है। हालांकि उस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद भूख हड़ताल की जा रही है। इस दौरान वहां पर मीना दिवाकर और जिला प्रभारी सौरव शर्मा, जिला अध्यक्ष मनीष पंडित समेत अन्य लोग भी मौजूद हैं। वहीं मामले की गंभीरता को समझते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती भी कर दी गई है। आपको बता दें कि आगरा में शाहजहां का 368वां उर्स 17 से 19 फरवरी तक ताजमहल में मनाया जाएगा। इस बीच दो दिन दोपहर दो बजे के बाद और तीसरे दिन पूरे दिन पर्यटक वहां निशुल्क प्रवेश कर सकेंगे।
गाजियाबाद: शादी का झांसा देकर मुंबई की युवती से सालों तक रेप करता रहा दारोगा, दर्ज हुआ मुकदमा