सार
ग्रेटर नोएडा से दर्दनाक खबर है, जहां मां ने अपनी 6 महीने की बेटी को गोद में लेकर 16वीं मंजिल से छलांग लगा दी। दोनों मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली. दिल्ली से सेट ग्रेटर नोएडा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां मां ने अपनी 6 महीने की बेटी को गोद में लेकर 16वीं मंजिल से छलांग लगा दी। दुखद बात यह है कि दोनों मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर जांच शुरू कर दी है।
डिप्रेशन में चल रही थी महिला
दरअसल, यह शॉकिंग घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक ग्रुप हाउसिंग सोसायटी की बताई जा रही है। जहां मंगलवार रात कीरब 10 बजे एक महिला ने अपनी बेटी को गोद में लेकर हाईराइज इमारत से छलांग लगा दी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शुरूआती जांच में सामने आया है कि महिला डिप्रेशन का शिकार थी। तनाव में आकर उसने यह कदम उठाया है।
बेड से उठी और बेटी को गोद में लेकर कूद गई
पुलिस ने बुधवार सुबह जानकारी देते हुए बताया कि मृतक महिला की उम्र 33 साल थी। उसकी कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। बेटी के जन्म के बाद ही वो अवसाद में चल रही थी। वो हाउसिंग सोसायटी के 16वीं मंजिल में अपने परिवार के साथ रहती थी। लेकिन रात को वह अचानक से अपने विस्तर से उठी और बेटी को गोद में लिया। इसके बाद उसने 16वीं मंजिल से छलांग लगा दी। घटना में दोनों की मौत हो चुकी है।